Advertisment

Chhath Puja 2022: छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रु. खर्च करेगी ये सरकार, श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

author-image
Bansal News
Chhath Puja 2022: छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रु. खर्च करेगी ये सरकार, श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने 1,100 घाटों पर छठ पूजा के लिए बड़ी तैयारियां की हैं और इस त्योहार के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। छठ पर्व 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लोगों के दो साल तक अपने घरों में फंसे रहने के बाद छठ पर्व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो साल में महामारी के कारण यह त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया गया।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से जश्न मनाते हुए मास्क पहनने तथा सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमण की तीव्रता बेशक कम हो गई है, लेकिन महामारी अब भी बरकरार है।

Advertisment

कृपया कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं और मास्क पहनें। जुर्माना भले ही हटा दिया गया है, लेकिन कृपया नियमों का पालन करें।’’ मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद से यह त्योहार व्यापक पैमाने पर मनाया जाने लगा है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे सत्ता में आने से पहले तक सरकार 69 घाटों पर तैयारियों के लिए 2.5 करोड़ रुपये की निधि आवंटित करती थी, लेकिन अब यह बजट बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है और 1,100 घाटों पर छठ का पर्व मनाया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इन घाटों पर शौचालय, एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार तथा बिजली (पावर बैकअप) उपलब्ध कराने जैसी तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सुरक्षा पर ध्यान दे रही है और विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से राहत दिलाने तथा देश के विकास एवं प्रगति के लिए छठी मैया से प्रार्थना करने का अनुरोध किया।

chhath geet chhath puja chhath puja song chhath puja geet chhath parv Chhath Puja 2022 2022 chhath puja 2022 chhath puja geet anuradha paudwal chhath parv geet bhakti song chhath parv chhath 2022 chhath geet 2022 chhath parv geet 2022 chhath puja 2022 ka chhath puja geet 2022 chhath puja ke gana chhath puja song 2022 chhath song 2022 chhath video song 2022 cococola chhath dj song 2022 khesari lal yadav chhath geet 2022 pawan singh chhath geet 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें