Advertisment

Chhath Puja 2021:छठ पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, सफल होगी पूजा

Chhath Puja 2021:छठ पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, सफल होगी पूजा chhath-puja-2021-keep-these-things-in-mind-during-chhath-puja-worship-will-be-successful

author-image
Preeti Dwivedi
Chhath Puja 2021:छठ पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, सफल होगी पूजा

नई दिल्ली। सूर्य देव को समर्पित Chhath Puja 2021 छठ पूजा का पर्व 8 नवंबर से शुरू हो चुका है। भगवान सूर्य को धन्यवाद देने और संतान के लिए मनाया खास माना जाता है। यह प्राचीन हिंदू वैदिक त्योहार विशेष रूप से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल राज्यों के माघई लोगों, मैथिल और भोजपुरी लोगों द्वारा मनाया जाता है। छठ पूजा को सूर्य षष्ठी के रूप में भी जाना जाता है। जो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर कार्तिक शुक्ल सप्तमी पर समाप्त होता है।

Advertisment

4 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में पहले दिन की शाम को सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू होता है। इसमें पवित्र स्नान, व्रत, पीने के पानी से परहेज करना, कुछ अनुष्ठान करने के लिए पानी में खड़े होना, डूबते हुए और उगते सूर्य को प्रार्थना, प्रसाद और अर्घ्य देना शामिल है।

पर्व के दौरान करने योग्य कार्य —

- छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय है, घर की साफ-सफाई कर स्नान करें और फिर भोजन तैयार करें।

- रसियाव में दूसरे दिन रोटी होती है। शाम को रसियाव में गुड़ से बनी खीर को फल और चपाती के साथ खाया जा सकता है।

Advertisment

- तीसरे दिन संध्या अर्घ्य है, बांस की टोकरी में फल, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि लेकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।

- सूर्य देव को दूध और जल अर्पित करके प्रसाद से भरे स्नूप से छठी मैया की पूजा करें।

- रात्रि में व्रत कथा सुनें और धार्मिक गीत गाएं।

- चौथे दिन उषा अर्घ्य नदी तट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देना है।

- पूजा के बाद शरबत पीकर और प्रसाद खाकर व्रत का समापन करें।

इन चीजों का रखें ध्यान —

- घर की सफाई और स्नान करने से पहले छठ पूजा की तैयारी न करें।

- छठ पूजा के दिनों में लहसुन, प्याज और मांसाहारी भोजन का प्रयोग न करें।

Advertisment

- प्रसाद में साधारण नमक का प्रयोग न करें।

- देवता को प्रसाद चढ़ाने से पहले उसका सेवन न करें, बच्चों को भी नहीं देना चाहिए.

- बांस की पुरानी या फटी हुई टोकरी का प्रयोग न करें।

- किसी से नाराज न हों क्योंकि यह त्योहार परिवार और बच्चों की शांति, समृद्धि और भलाई के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने की मान्यता के साथ विनम्रता और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

hindi news topnews spiritual vrat-tyohar chhath puja Chhath Puja 2021 छठ पर्व छठ पूजा Chhat Parv Chhat Parv 2021 Chhat Puja Chhat Puja 2021 chhath parv Chhath Parv 2021 chhath puja date chhath pujan samagri Happy Chhath 2021 Happy Chhath Puja 2021 Happy Chhath Puja 2021 Wishes Mahaparv Chhath Mahaparv Chhath 2021 छठ पर्व 2021 छठ पूजा सामग्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें