/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhath-Chandauli-Boat-Accident-due-to-selfie-3-safe-hindi-news-2.webp)
हाइलाइट्स
छठ पूजा के दौरान नाव पलटी
सेल्फी के चक्कर में हादसा
नाव में 2 की क्षमता, 6 चढ़े
Chhath Chandauli Boat Accident: चंदौली में छठ पूजा के दौरान चंद्रप्रभा नदी में हादसा हो गया। सेल्फी लेने के दौरान नाव पलट गई जिसमें 6 लोग सवार थे। 3 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए। 1 की डूबने से मौत हो गई और उसकी लाश नदी से निकाली गई है। 3 लोग लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय गोताखोर और SDRF की टीम तीनों की तलाश कर रही है।
[caption id="attachment_921477" align="alignnone" width="1051"]
लाल घेरे में नाव और उसमें सवार लोग[/caption]
[caption id="attachment_921479" align="alignnone" width="918"]
हादसे के बाद चंद्रप्रभा नदी के किनारे लगी भीड़[/caption]
क्यों पलटी नाव ?
चंद्रप्रभा नदी में छठ पूजा के दौरान जुगाड़ नाव चल रही थी। उस नाव में सिर्फ 2 लोग सवार हो सकते हैं, लेकिन जबरदस्ती उस पर 6 लोग चढ़ गए। नाव ओवरलोड हो गई। इसके बाद लोग सेल्फी लेने लगे तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया और वो पलट गई।
पोखरे में हादसा
धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कतकौलिया मौजा के पोखरे में रविवार की शाम नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सनी (16) पुत्र संजय राजभर, निवासी हरीचरना, थाना सकलडीहा के रूप में हुई।
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। इसके साथ ही घायलों के इलाज के निर्देश दिए। उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
गाजीपुर में छठ पूजा के दौरान युवक की मौत
गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के गेहुड़ी गांव में सोमवार देर शाम छठ पूजा के दौरान एक युवक पोखरे में डूब गया। मृतक की पहचान 35 साल के सुभाष चंद्र यादव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि छठ पूजा की तैयारियों के दौरान कुछ युवक नहाने के लिए पोखरे में गए। तभी सुभाष यादव भी तैरने के लिए कूदा। बताया जा रहा है कि सजावट में लगे गुब्बारे तोड़कर वापसी के वक्त गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
ये खबर भी पढ़ें:जस्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश? सीजेआई बीआर गवई ने कर दी नियुक्ति की सिफारिश
बलिया में भी युवक की मौत
बलिया में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अगौर गांव में छठ पूजा के दौरान पोखरे में डूबने से एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान संजय मिश्रा उर्फ ढेला (35 वर्ष) निवासी अगौर के रूप में हुई।
SC Stray Dog Case: देश की इमेज विदेश में खराब हो रही – SC, आवारा कुत्ते मामले में सभी मुख्य सचिव 3 नवंबर को तलब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qhgGwicP-sc-stray-dog-case-supreme-court-summons-chief-secretaries-3-november-hindi-news-zxc-.webp)
SC Stray Dog Case: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों पर गंभीर नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों (Chief Secretaries) को 3 नवंबर को कोर्ट में तलब किया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि सिर्फ कुछ राज्यों ने ही कंप्लायंस एफिडेविट (Compliance Affidavit) दाखिल किया है, जबकि बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने आदेश की अनदेखी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें