Advertisment

MP News: साहब हमें बचाओ... वरना अगला राजा रघुवंशी मैं न बन जाऊं, यूट्यूबर युवती से बचाने युवक ने मांगी पुलिस से सुरक्षा

Sonam Raghuvanshi Case Effect: छतरपुर में युवक ने यूट्यूबर युवती से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि कहीं अगला राजा रघुवंशी न बन जाए। युवती पर पहले से कई केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच।

author-image
BP Shrivastava
Sonam Raghuvanshi Case Effect

Sonam Raghuvanshi Case Effect

Sonam Raghuvanshi Case Effect: इंदौर के राजा रघुवंशी के दर्दनाक हत्याकांड के बाद अब युवाओं में शादी को लेकर दहशत है। सोनम नाम से भी नफरत हो गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला आया है। इसमें एक युवक ने यूट्यूबर युवती से पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित युवक ने शिकायत में लिखा है कि कही वह अगला राजा रघुवंशी न बन जाए।

Advertisment

युवती के पहले से कई पति

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के नौगांव के लकी विकास पटेरिया ने थाने में एक आवेदन देकर एक युवती से बचाने की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि जिस युवती से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, उसके पहले से कई पति हैं। जब वह शादीशुदा है, तो वह उससे शादी कैसे कर सकता है? लकी ने यह भी आरोप लगाया कि वह एक ब्लैकमेलर है जो लोगों को फंसाकर पैसे वसूलती है।

रील्स बनाने खींची तस्वीर, अब फंसाने की धमकी दे रही युवती

लकी ने आगे बताया, "युवती ने रील्स बनाने के लिए कहा। इस दौरान उसने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बना लिया। सभी रिश्तेदारों को जोड़ दिया। जब मैंने उससे पूछा कि तुम क्या कर रही हो, मुझे बदनाम कर रही हो? उसने कहा कि तुमने मुझसे शादी की है और मुझे घर में रखना होगा। उसने जान देने और फंसाने की धमकी दी।"

युवक ने कहा-युवती जेल जा चुकी, कैसे शादी कर लूं ?

युवक ने थाने जाकर कहा कि “मैं ऐसी लड़की से कैसे शादी कर लूं जो पहले से शादीशुदा है? वह सैक्स रैकेट में जेल भी जा चुकी है।  कई सारे मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। लकी ने इस मामले में जांच की मांग की और कहा कि अगला राजा रघुवंशी मैं न बन जाऊं।”

Advertisment

यूट्यूबर युवती ने भी SP से की शिकायत

उधर, नौगांव की यूट्यूबर युवती ने भी एसपी दफ्तर में आवेदन दिया है। उसने कहा है कि लकी विकास पटेरिया ने उससे शादी कर उसका शारीरिक शोषण किया, लेकिन अब वह उसे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Power Cut: भोपाल में 14 जून को 45 इलाकों में रहेगी 7 घंटे तक की बिजली कटौती, अरेरा कॉलोनी, सेमरी-सर्वधर्म में असर

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में जांच बात कह रही है। टीआई सतीश सिंह ने बताया कि युवती पर पहले भी थाने मे ब्लैकमेल करके मारपीट करने के आरोप हैं। उसके खिलाफ मामला दर्ज है। वह इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Moong Kharidi: मध्यप्रदेश में MSP पर होगी मूंग खरीदी, 19 जून से रजिस्ट्रेशन, CM बोले- केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

MP Moong Kharidi

MP Moong Kharidi: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि प्रदेश में MSP पर मूंग और उड़द की खरीदी के लिए 19 जून से किसान रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Raghuvanshi murder case impact Youtuber blackmail case Chhatarpur Lucky Pataria case girl threatened investigation before marriage Sonam Raghuvanshi case Effect
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें