Advertisment

MP News: छतरपुर में आर्केस्ट्रा में डांसरों पर पैसा उड़ाते दिखे पुलिस वाले, साथ में थिरकते और सिगरेट का कश लगाते Video

MP Police Viral Video: छतरपुर में पुलिसकर्मियों का ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का वीडियो वायरल। महिला डांसरों के साथ ठुमकते और पैसे उड़ाते दिखे आरक्षक और प्रधान आरक्षक। जांच की तैयारी।

author-image
BP Shrivastava
CG Police Viral Video

CG Police Viral Video

हाइलाइट्स

  • छतरपुर में पुलिसकर्मियों का विवादित वीडियो वायरल
  • ऑकेस्ट्रा में महिला डांसरों के साथ लगा रहे ठुमके
  • पैसे उड़ाने के साथ सिगरेट का कश लगाते दिखे
Advertisment

MP Police Viral Video: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से पुलिसकर्मियों का शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है। ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में दो खाकीधारी महिला डांसरों संग ठुमकते और पैसे उड़ाते नजर आए। पैसे उड़ाने से लेकर सिगरेट के कश लगाने तक, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो छतरपुर जिले के चितहरी गांव में एक लोकल ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का है, जहां पुलिस चौकी पठा में तैनात आरक्षक मानवेन्द्र तिवारी और प्रधान आरक्षक बाबूराम अहिरवार स्पॉटलाइट में आ गए हैं।

महिला डांसर के साथ लगाए ठुमके

वीडियो में आरक्षक मानवेन्द्र तिवारी एक महिला डांसर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में दिख रहे प्रधान आरक्षक बाबूराम अहिरवार भी पैसे उड़ाते और फिल्मी गानों पर ठुमकते हुए कैद हो गए हैं। न केवल डांस, बल्कि वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी सिगरेट के कश लगाते भी दिखाई दे रहे हैं।

फिल्मी गानों पर रात भर चले इस डांस इवेंट में मस्त इन पुलिस वालों को तनिक भी शर्म नहीं आई कि वे खाकी वर्दी में हैं। अब जब वीडियो वायरल हो गया है, तो देखते हैं कि महिला डांसरों के साथ डांस करते इन पुलिस वालों पर उनके अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं। हालांकि, बंसल न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bhopal: पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, 9 अक्टूबर को पचमढ़ी आएंगे राहुल गांधी

Bhopal News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 अक्टूबर को महानवमी पर मिल सकता है स्थानीय अवकाश, मिलेगा लॉन्ग वीकेंड

920956

Bhopal Local Holiday: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आने वाली है। इन कर्मचारियों को 1 अक्टूबर को महानवमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश मिल सकता है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 1 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Chhatarpur Police viral video policewoman dancer dance orchestra program Chhatarpur MP police viral news Chhatarpur police dance video policewoman spending money goes viral viral video police MP MP Police Viral Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें