Advertisment

छतरपुर में मौत का कुआं: सफाई के लिए उतरे थे 4 लोग, जहरीली गैस से दम घुटने से गई जान, जानें क्या है पूरा मामला

Chhatarpur News: छतरपुर में मौत का कुआं: सफाई के लिए उतरे थे 4 लोग, जहरीली गैस से दम घुटने से गई जान, जानें क्या है पूरा मामला

author-image
Preetam Manjhi
छतरपुर में मौत का कुआं: सफाई के लिए उतरे थे 4 लोग, जहरीली गैस से दम घुटने से गई जान, जानें क्या है पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • कुएं की सफाई करने उतरे थे युवक
  • नहीं मिली सांस, जहरीली गैस ने ली जान
  • डॉक्टरों ने चारों को किया मृत घोषित
Advertisment

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, जहां जिले के कुर्रा गांव एक कुएं में बन रही जहरीली गैस की चपेट में आए 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि चारों कुएं की सफाई करने उतरे थे। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुएं की सफाई करने उतरे थे युवक

आपको बता दें कि ये सनसनीखेज मामला छतरपुर जिले (Chhatarpur News) के अंतर्गत आने वाले मलहरा थाना इलाके के कुर्रा गांवा का है। यहां एक कुए में चार लोग सफाई करने के लिए उतरे थे, नीचे उतरते ही उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।

नहीं मिली सांस, जहरीली गैस ने ली जान

पहले कुएं में एक युवक सफाई के लिए उतरा था। सांस न मिलने और जहरीली गैस की वजह से वो बेहोश हो गया था। इसके बाद एक के बाद एक तीन लोग कुएं में उतर गए और बेहोश हो गए। कुछ देर बाद घटना की सूचना गांव वालों को लगी वे मौके पर पहुंचे और चारों का रेस्क्यू किया। लेकिन तब तक चारों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।

Advertisment

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हादसे में जान गवाने वाले एक शख्स के परिवार के दयाशंकर के मुताबिक, सभी लोग कुएं में सफाई के लिए उतरे थे। लेकिन कुएं में उतरने के बाद बेहोश हो गए। हादसे के बाद मौके पर मलहर थाना पुलिस पहुंची। चारों को बाहर निकालकर जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इन चार लोगों की गई जान

- शेख बशीर

- शेख असलम

- शेख अलताफ

- मुन्ना कुशवाहा

आपको बता दें कि शेख बशीर, शेख असलम और शेख अलताफ एक ही परिवार के हैं, जबकि हादसे में एक अन्य युवक मुन्ना कुशवाह की हादसे में जान गई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा छा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर के प्राइवेट स्कूलों को HC से झटका: फीस रिफंड और फीस स्ट्रक्चर की याचिकाएं खारिज, जानें क्‍या है पूरा मामला

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें