/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Chhatarpur-News-1.webp)
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से दिन-दहाड़े लूट की वारदात का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक बस को हाथ देकर रुकवाया और उसमें चढ़कर कट्टा लहराकर यात्रियों से पैसे और गहने छीन लिए। पुलिस ने लुटेरों को 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि बस छतरपुर के लवकुश नगर से सतना जा रही थी, जिसमें करीब 20 यात्री सवार थे। लुटेरों ने तीन हवाई फायर किए और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों ने वारदात को शुक्रवार सुबह 7.15 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास (Chhatarpur News) अंजाम दिया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1831916387016818794
बदमाशों ने हाथ दिया तो सवारी समझकर रोकी बस
बस ड्राइवर किशोरी कुशवाहा के मुताबिक, बाइक सवार लुटरों ने जब हाथ दिया तो हमने सवारी समझकर बस को दिया था। जैसे ही बस रुकी तो दोनों बदमाश बस में चढ़ आए और कट्टा निकालकर गाली-गलौज करने लगे।
डरे-सहमे यात्रियों ने अपना फोन निकाला तो धमकी देने लगे कि किसी को फोन किया तो गोली मार देंगे। बस में आगे की सीट पर बैठी एक महिला के जेवर उतरवा लिए और कैश छीन लिया। इसके बाद यात्रियों ने विरोध किया तो कट्टे से हवाई फायर करने लगे।
मौके पर बाइक छोड़ भागे बदमाश
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Chhatarpur-News-300x225.webp)
कंडक्टर समीर अली के मुताबिक, लुटेरों ने कट्टे की नोंक पर लूट की और आखिरी में मेरे पास आए और कैश लेकर खेत की तरफ भाग गए। इसके बाद हमने बस से उतरकर देखा तो उनकी बाइक वहीं खड़ी थी। हमने बाइक का नंबर नोट करके थाने में शिकायत करने पहुंचे।
बच्चे से झपट लिए 50 रुपए
यात्रियों की मानें तो बदमाश प्लेनिना बाइक से आए थे। बस में घुसकर कट्टा दिखाया और धमकाते हुए जेवर, कैश और मोबाइल छीनने लगे। एक बदमाश ने तो बच्चे के हाथ से 50 रुपए भी छीन लिए।
महिला से मंगलसूत्र और 20 हजार, बेटी से सोने की चेन छीनी
एक महिला यात्री की मानें तो, वह राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। बदमाशों ने मेरा मंगलसूत्र, 20 रुपए और मेरी बेटी की सोने की चेन छीन ली। मेरे पास जो रुपए थे वो मेरी बेटी के इलाज के लिए रखे थे।
एक महिला यात्री ने कहा- मैं राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। लुटेरों ने मेरा मंगलसूत्र, मेरी बेटी की सोने की चेन और मेरे पास रखे 20 हजार रुपए छीन लिए। रुपए मैंने बेटी के इलाज के लिए रखे थे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
छतरपुर एसपी के मुताबिक, खजुराहो SDOP सलिल शर्मा और राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा फिलहाल मौके पर हैं। यात्रियों से पूछताछ जारी है। मामले की जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: MP में भारी बारिश से राहत: कई जगह धूप-छांव, कुछ जिलों में पड़ सकती हैं बौछारें, जानें कब होगी मानसून की विदाई
उज्जैन में सरेराह दुष्कर्म का मामला: जीतू पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें