छतरपुर। आज छतरपुर के नौगांव क्षेत्र के दोनी गांव में डेढ़ साल की बच्ची खेलते-खेलते बोर वेल में गिर गई। बोरवेल सूख हुआ था। जैसे ही स्वजनों को बच्ची के बोरवेल में गिरने का पता चला, वैसे ही उन्होंने बच्ची को निकालने का प्रयास शुरू किया। लेकिन सफल नहीं होने के बाद उन्होंने पुलिस व प्रशासन को इस बात की सूचना दी।
बता दें कि, पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि, बोरवेल में गिरी बच्ची 15 फीट पर फंसी हुई है। फ़िलहाल प्रशासन बच्ची को निकालने के लिए बोर के पास ही 15 फीट का गडढा खुदवा रहा है। अभी तक 8 फीट खुदाई हो चुकी है। और आगे की खुदाई भी लगातार जारी है।
बच्ची का नाम दिव्यांशी कुशवाह है। घटना की सूचना पर तहसीलदार सुनीता सहानी, नौगाँव थाना प्रभारी दीपक यादव, लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा भी मौके पर पहुंचे, और राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही, रेस्क्यू कार्य को गति देने और बोर वेल में फसी बच्ची दिव्यांशी को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स के दल को ग्वालियर से बुलाया है। साथ ही होमगार्ड छतरपुर की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।