Advertisment

Chhatarpur News: जनपद पंचायत बकस्वाहा में भ्रष्टाचार, जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिकारी-कर्मचारी छाप रहे पैसा

Chhatarpur News: शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं बकस्वाहा जनपद पंचायत में हितग्राहियों तक नहीं पहुंच रही है।

author-image
Bansal news
Chhatarpur News: जनपद पंचायत बकस्वाहा में भ्रष्टाचार, जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिकारी-कर्मचारी छाप रहे पैसा

(रिपोर्ट- राजू दुबे), Chhatarpur News: बकस्वाहा जनपद हमेशा से ही भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रही है। फिर चाहे अधिकारियों के रिश्वत मांगने का या कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों के पैसे डकारने का मामला हो। राज्य में बकस्वाहा पहली जनपद होगी। जहां पंचायतों के ठेकेदार जनपद के ही कर्मचारी है।

Advertisment

जनपद में चल रहा घोटाले का खेल

बकस्वाहा जनपद की कुछ ग्राम पंचायतों को यहां के कर्मचारी चलाते है। वहीं निर्माण कार्य करते है और वही पैसे निकालते है। सरपंच सचिव सिर्फ कठपुतली बने रहते है। इस खेल में जनपद के इंजीनियर, सचिव, रोजगार सहायक, सब शामिल है।

यह भी पढ़ें:शराब की जगह पी लिया एसिड, 70 साल के बुजुर्ग की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सरकारी योजनाओं का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं बकस्वाहा जनपद पंचायत में हितग्राहियों तक नहीं पहुंच रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान बकस्वाहा जनपद पंचायत पर बहुत कम देखने को मिलता है। यहां पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी बेखौफ गरीब किसानों को योजनाओं के नाम पर ठगने का काम कर रहे है।

Advertisment

अधिकारी-कर्मचारी गटक रहे हितग्राहियों का पैसा

वहीं, ताजा मामला ग्राम पंचायत गड़ीसेमरा से सामने आया है, जहां कपिल धारा योजना के कुएं का निर्माण कर संबंधित निर्माण एजेंसी ने रकम डकार ली। वही हितग्राही अपनी भूमि में कुएं के निर्माण कराने को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहा है।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर्स की गंभीर लापरवाही: सर्जरी के बाद महिला के पेट में 2 साल तक पड़ी रही कैंची, फिर जो हुआ...

ग्राम सुनहरा निवासी भूपत लोधी पिता गुलझार सिंह लोधी ने बकस्वाहा मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार भरत पाण्डे को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कार्य एजेंसी द्वारा मनमाने तरीके से बिलों के भुगतान की बात कही।

Advertisment

वहीं, प्रकरण की जांच कराने,फर्जी बिलों के भुगतान पर रोक लगाने और अवैध भुगतान निरस्त करने साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। हितग्राही ने तहसीलदार भरत पांडे से भी शिकायत है।

hindi news MP news Chhatarpur News bakswaha panchayat बकस्वाहा जनपद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें