Advertisment

छतरपुर में जंजीर से बंधे मिले शव: युवक-युवती को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Chhatarpur News: छतरपुर में जंजीर से बंधे मिले शव, युवक-युवती को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author-image
Preetam Manjhi
Chhatarpur-News

Chhatarpur News: छतरपुर जिले से हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है, जहां युवक-युवती के शव पेड़ से जंजीर से बंधे मिले हैं। दोनों को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। घटना लवकुशनगर के तालाब के पास का है।

Advertisment

SDOP नवीन दुबे के मुताबिक, युवती की पहचान अभिलाषा उम्र 26 साल के रूप में हो चुकी है। युवती लवकुश नगर की रहने वाली है और युवक गौरीहार क्षेत्र के खड्डी गांव का रहने वाला है। अभिलाषा शनिवार 17 अगस्त से लापता थी।

युवती के 2 बच्चे, ससुराल में विवाद के बाद आई थी मायके

आपको बता दें कि अभिलाषा की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। वह ससुराल में विवाद होने के बाद अपने मायके लवकुशनगर आई थी।

वह शनिवार 17 अगस्त को बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी। देर रात तक नहीं आने के बाद परिजनों ने अभिलाषा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुरुआती तौर पर मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।

Advertisment

मां ने इस नाम के युवक पर जताया शक

पुलिस के मुताबिक, युवती की मां ने आज यानी कि रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि मेरी बेटी गौरिहार थाना इलाके (Chhatarpur News) के खड्डी गांव के रहने वाले युवक छोटू मिश्रा उम्र 26 साल से बात करती थी। हो सकता है छोटू मिश्रा मेरी बेटी को ले गया हो।

ये खबर भी पढ़ें: छतरपुर में कट्टे की नोंक पर लूट: गुटखा व्यापारी से 10 लाख झपटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

hindi news crime news MP news Chhatarpur News एमपी खबर हिंदी खबर news of people found tied in chains in chhatarpur छतरपुर खबर छतरपुर में मिले जंजीरों से बंधे खबर अपराध खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें