Advertisment

Chhatarpur Me Hatya: बेखौफ हत्यारों ने किए पांच राउंड फायर, भाजपा नेता के रिश्तेदार की मौत

Chhatarpur Me Hatya: बेखौफ हत्यारों ने किए पांच राउंड फायर, भाजपा नेता के रिश्तेदार की मौत Chhatarpur-Me-Hatya-young-man-shot-dead-at-his-home-second-murder-in-past-three-days

author-image
Bansal news
Chhatarpur Me Hatya: बेखौफ हत्यारों ने किए पांच राउंड फायर, भाजपा नेता के रिश्तेदार की मौत

छतरपुर। प्रदेश के छतरपुर जिले से आए दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं। यहां बुधवार को भी आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं एक अन्य युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है। घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मृतक युवक को भाजपा किसान नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। बता दें कि यह छतरपुर में पिछले तीन दिनों में दूसरी हत्या की वारदात है। पुरानी रंजिश हत्या की वजह बताई जा रही है।

Advertisment

302 के मामले में आरोपी था मृतक
बता दें कि मृतक अर्जुन सिंह, बमीठा थाना क्षेत्र के टुरया गांव का रहने वाला था। वह पहले भी 302 मामले में आरोपी था। हत्या के समय मृतक अपने घर पर काम करवा रहा था। इसी समय आरोपी आए और गोलियों के पांच राउंड फायर किए। अर्जुन सिंह की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पिछले तीन दिनों में हत्या का दूसरा मामला
बता दें कि छतरपुर जिले में पिछले तीन दिनों में हत्या का दूसरा मामला सामना आया है। इससे पहले सोमवार को यहां एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। जिले में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां हथियारों का भी अपराध के मामलों में जमकर इस्तेमाल देखने को मिलता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश जारी है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news murder bansal mp Bhopal breaking news today news bhopal aropi crime hatya Chhatarpur Chhatarpur Me Hatya five round fire goli mari golibari hatyara second murder young man shot dead yuvak ki hatya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें