Advertisment

छतरपुर इंस्पेक्टर सुसाइड केस: आदिम जाति विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार की पत्नी के रिप्लाई पोस्ट के बाद आया नया मोड़

Chhatarpur Inspector Suicide Case: आदिम जाति विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार की पत्नी के रिप्लाई पोस्ट के बाद आया नया मोड़,जिसमें पत्नी ने लिखा- किताब बंद ही करो

author-image
BP Shrivastava
Chhatarpur Inspector Suicide Case

रिपोर्ट- शिवेंद्र शुक्ला

Chhatarpur Inspector Suicide Case: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पदस्थ आदिम जाति विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिवेदी के सुसाइड मामले में शनिवार, 28 दिसंबर को नया मोड आया है। सुसाइड से पहले राजकुमार द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर उनकी पत्नी मृगाक्षी तिवारी ने रिप्लाई पोस्ट में जो लिखा वह पुलिस के लिए जांच का बिंदु बन गया है। रिप्लाई पोस्ट सुसाइड के लिए उकसाने जैसा साबित हो सकता है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1873076500079231145

सुसाइड से एक दिन पहले हुई थी दोनों में बहस

publive-image

छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी निवासी आदिम जाति विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिवेदी ने शुक्रवार, 27 दिसंबर को अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसके लिए राजकुमार ने मोबाल के चार्जर के दो वायर का इस्तेमाल किया। मूलत: महू के रहने वाले राजकुमार की 2021 में छतरपुर में पोस्टिंग हुई थी। सुसाइड सेसे एक दिन पहले पत्नी से बहस भी हुई थी। जिसके बाद राजकुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जवाब में पत्नी ने रिप्लाई पोस्ट की थी। जो आपत्तिजनक हो सकती है।

इंस्पेक्टर ने पोस्ट पर क्या लिखा ?

मामले में सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने के बद नया मोड़ सामने आया है। जहां पर सोशल मीडिया पर मौत के पहले इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिवेदी ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर फोटो के साथ लिखा- "जिंदगी में एक समय आता है जब उसे तय करना होता है कि पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है।"

publive-image

पत्नी ने रिप्लाई में क्या लिखा ?

जिस पर उनकी पत्नी मृगाक्षी तिवारी ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- "जितना तुम समझ रहे हो उतना ही सामने वाला समझ रहा है और अच्छा है कि अब किताब ही बंद करो।"

Advertisment

ये भी पढ़ें: श्योपुर में कलेक्टर का एक्शन: 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने वाले 25 स्कूलों पर 50-50 हजार का जुर्माना

पत्नी के रिप्लाई की जांच करेगी पुलिस

अभी तक सीनियर इंस्पेक्टर की मौत का कारण अज्ञात था, लेकिन पत्नी के रिप्लाई के बाद अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है वहीं सिविल लाइन टीआई वाल्मीकि चौबे ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं कुछ तत्व भी हाथ लगे हैं। राजकुमार त्रिवेदी ( 40) छतरपुर में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सीनियर इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ थे।

मामले में सिविल लाइन थाने के टीआई वाल्मीकि चौबे ने बताया कि राजकुमार त्रिवेदी केस में मर्ग कर लिया गय है। पत्नी को सोशल मीडिया पर जो रिप्लाई आया है, उसकी भी जांच की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: गुना में बोरवेल में गिरा बच्चा: पतंग लूटने की होड़ में हुआ हादसा, खेत में खुले बोरवेल में फंसा, रेस्क्यू

Chhatarpur News Chhatarpur Inspector Suicide Case Inspector Suicide Tribal Caste Department wife reply post
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें