/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/chhatarpur-farmer-family-poisoning-suicide-case-tractor-Loan-recovery-pressure-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- छतरपुर में किसान परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर।
- पिता- बेटे की मौत, पत्नी और बड़ा बेटा अस्पताल में भर्ती।
- आरोप- ट्रैक्टर की किस्त ना चुकने पर कंपनी ने बनाया दबाव।
Chhatarpur Farmer family Poisoning Suicide Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर में किसान परिवार के 4 सदस्यों ने जहर खा लिया। जिसके बाद चारों के गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 2 साल के मासूम बेटे और पिता की मौत हो गई। पत्नी और बड़े बेटे का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। बताया रहा है कि किसान ने ट्रैक्टर की किस्त नहीं भरी थी, जिसको लेकर लोन कंपनी वसूली का दबाव बना रही थी। कंपनी पर जबरन आवेदन साइन करवाए जाने का आरोप है।
परिवार ने खाया जहर, पिता-बेटे की गई जान
यह सनसनीखेज मामला छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां शुक्रवार की रात की किसान प्रकाश अहिरवार (35 साल) ने पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खा लिया। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने चारों को हालत गंभीर में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान प्रकाश और दो साल के बेटे निहाल ने दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी नंदिनी (29 साल) और बड़े बेटे तनिष्क का इलाज चल रहा है।
ट्रैक्टर का लोन बना तनाव का कारण
परिजनों के अनुसार, प्रकाश अहिरवार ने खेती को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रैक्टर कर्ज पर लिया था। लेकिन लगातार फसलें खराब होने के कारण वह समय पर किश्तें नहीं चुका पाया। आर्थिक हालात बिगड़ते गए और कर्ज का बोझ बढ़ता गया।
घटना से दो दिन पहले, ट्रैक्टर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उनके घर पहुंचे और करीब ₹30,000 से ₹40,000 की किश्त तुरंत जमा करने का दबाव बनाया। परिवार पर पहले ही आर्थिक संकट मंडरा रहा था, ऐसे में कंपनी की ओर से बार-बार धमकियां मिलने लगीं।
परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी थी "अगर किस्त नहीं चुकाई गई, तो ट्रैक्टर जब्त कर लिया जाएगा।" इस धमकी ने परिवार को और अधिक मानसिक तनाव में डाल दिया।
कंपनी वालों ने जबरन कराए साइन, लिया अंगूठा
परिजनों के मुताबिक, ट्रैक्टर कंपनी के लोगों ने एक आवेदन तैयार करवा कर प्रकाश और उनकी पत्नी से जबरन साइन और अंगूठा लगवाया। आवेदन में लिखा गया कि उन्होंने T.V.9 कॉन्ट्रैक्ट के तहत ₹4 लाख का लोन लिया था, जिसे तय समय पर चुका नहीं सके। इसमें 25-09-25 तक की मोहलत मांगी गई थी और लिखा गया था कि भुगतान न होने की स्थिति में ट्रैक्टर, मकान, खेत व जमीन जब्त की जा सकती है। कंपनी पर लोन वसूली के लिए दबाव बनाने के आरोप लगा है।
ये खबर भी पढ़ें...Damoh Dead Body Video Viral: MP में मानवता फिर शर्मसार, पीएम के बाद नहीं मिला शव वाहन, कचरा गाड़ी से घर भेजी गई डेडबॉडी
पुलिस कर रही मामले में जांच
मामले में सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों के अनुसार, प्रकाश की पत्नी की हालत अब स्थिर है, जबकि उनका बड़ा बेटा अभी भी गंभीर स्थिति में है और निगरानी में रखा गया है।
घटना के बाद पूरे घर में गहरा मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना लोन वसूली कंपनी के लगातार दबाव और धमकियों के चलते हुई है। लेकिन घटना की वास्तविक वजह तभी स्पष्ट हो सकेगी, सही कारण परिवार के दो सदस्यों के होश में आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें