Advertisment

Chhatarpur District Hospital : शवों को ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन,व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए लोग

शहर के जिला अस्पताल सेे Chhatarpur District Hospital लापरवाही की कुछ चिंताजनक तस्वीरें सामने आई। अस्पताल में जब शवों को ले जाने के लिए वाहन या स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजनों को शवों को खुद हाथों में उठाकर ले जाना पड़ा।

author-image
Bansal News
Chhatarpur District Hospital : शवों को ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन,व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए लोग

छतरपुर। शहर के जिला अस्पताल सेे Chhatarpur District Hospital लापरवाही की कुछ चिंताजनक तस्वीरें सामने आई। अस्पताल में जब शवों को ले जाने के लिए वाहन या स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजनों को शवों को खुद हाथों में उठाकर ले जाना पड़ा।

Advertisment

दरअसल छतरपुर जिले के रहने वाले दो भाईयों को सांप ने काट लिया था। अस्पताल लाने के कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई, लेकिन लापरवाही का आलम ऐसा कि शवों को ले जाने के लिए न स्ट्रेचर मिला न ही कोई वाहन।

ये है मामला
छतरपुर जिले के महाराजपुर थाने के अंतर्गत ग्राम सेवड़ी में 2 सगे भाइयों को सोते समय सांप ने काट लिया। पहले परिजन झाड़फूंक में लगे रहे। जब हालात ज्यादा बिगड़ने लगी तो जिला अस्पताल ले आये, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों की मौत हो गई।

व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए
मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम रूम तक ले जाने के लिए न तो स्ट्रेचर मिला न वार्डबॉय। परिजन अपने हाथों में शवो को लेकर पोस्टमार्टम रूम तक पहुंचे जिसमें शवों को हाथो में ले जाते देखा उसका दिल पसीज गया। वहीं कुछ लोग जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए।

Advertisment
hospital news hospital negligence dead bodies vehicle Chhatarpur Chhatarpur News Chhatarpur district Chhatarpur District Hospital Chhatarpur District Hospital news Chhatarpur hindi news Chhatarpur news today dead bodies news District Hospital Chhatarpur: Vehicles district hospital hindi news in mp hindi news Chhatarpur negligence of Chhatarpur District Hospital news in Chhatarpur no arrangement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें