Chhatarpur Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी लूट की खबर सामने आई है, जहां चार मोटर साइकिल सवारों ने कट्टा अड़ाकर 10 लाख की लूट को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि बदमाशों ने खड़े हनुमान जी और एसपी बांगला के बीच राजश्री गुटखा वाले कृष्ण कुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू की कार को रोक लिया और कट्टे के दम पर शीशा तोड़ाकर 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस (Chhatarpur Crime News) मौके पर पहुंची। मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
छतरपुर में कट्टे की नोंक पर लूट: गुटखा व्यापारी से 10 लाख झपटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी#MPNews #Chhatarpur #crime #robbery https://t.co/oJhgjW1vbO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 18, 2024
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। वहीं घटना को लेकर SP अगम जैन ने थाना प्रभारियों को निर्दश देते हुए कहा है कि नकाब पोश की जांच पड़ताल सख्ती से की जाए।
लूट की घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार नकाब बांधे हुए बदमाशों ने लूटी वारदात को अंजाम दिया है। सुरक्षा व्यवस्था की असल तस्वीर बयां कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: छतरपुर में जंजीर से बंधे मिले शव: युवक-युवती को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस