बिजावर। Chhatarpur borewell News मध्य प्रदेश के बिजावर में एक तीन साल की बच्ची खुले बोरवेल में गिरी mp breaking news बच्ची को बोरबेल से बाहर निकाल लिया गया। आपको बता दें घटना बिजावर थाना क्षेत्र के गांव ललगुवां (पाली) की थी। जहां बोरवेल में तीन साल की नैंसी गिर गई थी। जिसे अब सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इसके लिए पूरी रैस्क्यू पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई थी। इतना ही नहीं फंदा बनाकर रस्सी बोरवेल में डाली गई, जिसके सहारे नैंसी बाहर आई।
डीएसपी शशांक जैन द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार बच्ची को निकालने के लिए फंदा बनाकर दो रस्सी बोरवेल में डाली गईं। दोनों रस्सी के फंदे बच्ची ने अपने हाथों में पहन लिए। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के दौरान जब देख लिया गया कि बच्ची ने रस्सी के फंदे हाथों में पहन लिए हैं तो उसे धीरे—धीरे खीचं कर बाहर निकाल लिया गया। इससे फायदा ये हुआ कि दोनों रस्सी के फंदे हाथों में मजबूती के साथ फंस गए तब उसे बोरवेल से ऊपर की ओर खींचना शुरू किया गया। हालांकि जब रेस्क्यू आपरेशन चल रहा था तब ग्रामीण बहुत परेशान थे। लेकिन जैसे ही बच्ची बाहर आई सभी की खुशी का ठिकाना नहीं था।
Chhatarpur borewell News
घटना रविवार की है जब बच्ची के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। उनके साथ उनकी बच्ची भी थी। इसी दौरान वह बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी। लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए। रेस्क्यू आपरेशन चलाकर उसे बाहर निकाला गया। आपके बता दें बीते साल भी छतरपुर में 29 जून 2022 को एक 5 साल का दीपेंद्र यादव बोरवेल में गिरा था। जब उसे भी इसी विधि से सकुशल बोरवेल से बाहर निकाला गया था।