Advertisment

Chhatarpur Bank Cash Van: छतरपुर में ₹61 लाख की कैश वैन लूट का पीड़ित ही निकला मास्टरमाइंड, चार आरोपी गिरफ्तार

Chhatarpur Bank Cash Van Loot: मध्यप्रदेश के छतरपुर पुलिस ने एक बड़े कैश वैन लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खुद को पीड़ित बताकर पुलिस में लूट की शिकायत दर्ज कराने वाला इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला।

author-image
sanjay warude
Chhatarpur Bank Cash Van

Chhatarpur Bank Cash Van

Chhatarpur Bank Cash Van Loot: मध्यप्रदेश के छतरपुर पुलिस ने एक बड़े कैश वैन लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड वह व्यक्ति निकला, जिसने खुद को पीड़ित बताकर पुलिस में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी।

Advertisment

एसपी अगम जैन ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गौरिहार थाना क्षेत्र में हुई ₹61 लाख 17 हजार की लूट का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि शिकायतकर्ता ही था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर आईजी ने ₹30 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध कट्टा और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

कट्टे की नोक पर लूटना बताया था

प्राइवेट एजेंसी की बैंक की कैश वैन ATM में नकद डालने के लिए जा रही थी। 2 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और कट्टे की नोक पर 61 लाख 17 हजार 100 रुपये लूटकर भाग गए। गौरिहार इलाके में बदमाशों ने वैन को लूट को अंजाम दिया था।

सरबई ATM में कैश डालने जा रहे थे

वैन के साथ मौजूद मनीष कुमार ने बताया था कि वो महोबा में रहता है। अपनी टीम के साथ कार (MP 16 CB 3167) से सरबई ATM में पैसे डालने के लिए जा रहा था। चितहरी तिराहे पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने वैन रोकी और कट्टे की नोक पर गाड़ी में रखे पैसे लेकर फरार हो गए।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Animal Blood Bank:भोपाल में कुत्ते-बिल्ली भी डोनेट कर सकेंगे ब्लड, अक्टूबर से शुरू होगी सेवा, जानें क्या है पूरी प्रोसेस

Animal Blood Bank Bhopal

Animal Blood Bank Bhopal: मध्यप्रदेश के कुत्ते और बिल्ली प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। ब्लड के अभाव में उन्हें अपनी जान गंवाना नहीं पड़ेगी। इमरजेंसी में जानवरों का ब्लड ट्रांसफ्यूजन हो सकेगा। क्योंकि अब कुत्ते और बिल्लियों का भी ब्लड डोनेशन होगा। अक्टूबर से यह सेवा शुरू होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news Chhatarpur SP Agam Jain Chhatarpur Bank Cash Van Loot Bank Cash Van Loot 4 Accused Arrested Gaurihar police station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें