Chhatarpur Accident News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कदारी के पास NH-39 हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण हुआ कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि मृतकों में बूढ़े और बच्चे भी शामिल हैं। घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की हुई।
छतरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने टैक्सी को मारी टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत | Chhatarpur News #Chhatarpur #truck #accident #death #MPNews #MadhyaPradesh #roadaccident pic.twitter.com/6Yg6DHvSFw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 20, 2024
रेलवे स्टेशन से बागेश्वर जा रहा था ऑटो
सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरा ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ट्रक से भिड़ंत हो गई। ऑटो का नंबर UP-95 AT 2421 है। वहीं ट्रक का नंबर PB-13 BB 6479 है।
ऑटो में क्षमता से 4 गुना ज्यादा भरे थे लोग
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ ऑटो में अपनी क्षमता से 4 गुना ज्यादा सवारी भरी हुई थीं। हादसा छतरपुर जिले में कदारी के पास NH-39 पर सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है।
छतरपुर में दर्दनाक हादसा: बागेश्वर धाम जा रहे ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, 5 की मौत, 6 घायलhttps://t.co/52KekvT8z3#Chhatarpur #truck #accident #death #MPNews #MadhyaPradesh #roadaccident pic.twitter.com/x4LkJADM93
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 20, 2024
घायलों को भेजा जिला अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों के शबों की पहचान की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक आज: कर्मचारियों के ट्रांसफर पॉलिसी को मिल सकती है मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा