Advertisment

Chhapra RJD Leader Kidnapped: बदमाशों ने हथियार के दम पर RJD नेता का किया अपहरण ! चुनाव में लड़ा निर्दलीय चुनाव

आज मंगलवार सुबह एक आरजेडी नेता का अपहरण हो गया जहां पर बदमाशों ने बंदूक के दम पर नेता को किडनैप कर वारदात को अंजाम दिया है।

author-image
Bansal News
Chhapra RJD Leader Kidnapped: बदमाशों ने हथियार के दम पर RJD नेता का किया अपहरण ! चुनाव में लड़ा निर्दलीय चुनाव

बिहार । Chhapra RJD Leader Kidnapped इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के छपरा से सामने आ रही है जहां पर आज मंगलवार सुबह एक आरजेडी नेता का अपहरण हो गया जहां पर बदमाशों ने बंदूक के दम पर नेता को किडनैप कर वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि, नेता का नाम सुनील कुमार राय है।

Advertisment

जाने कहां की है घटना 

आपको बताते चलें कि, यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है जहां पर आरजेडी नेता सुनील कुमार राय के घर के पास से बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बताया गया कि सुबह 4:00 बजे सुनील राय सड़क किनारे अपनी बाइक के पास खड़े हैं. इसी बीच स्कॉर्पियो कार आती है और उसमें से कुछ लोग निकलते हैं. वो लोग उनको किडनैप करके ले जा रहे। यह घटना पूरी सीसीटीवी में वायरल हो गई है। 

मामले में जांच जारी

आपको बताते चलें कि, इस मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही. हालांकि फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं और मामले को लेकर कुछ भी कहने से परहेज कर रही. घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि, सुनील कुमार राय ने निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था. वहीं उनके अपहरण को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश सरकार के प्रशासन और बिहार लॉ एंड ऑर्डर पर हमला बोला है।

crime Bihar news abp news बिहार न्यूज ABP Bihar ABP Chhapra News Bihar Crime Graph Bihar Death News Bihar Firing News crime in bihar Extortion and Kidnapping MAN MURDER Murder in Bihar Nalanda Shoot Out RJD Leader Kidnapped छपरा न्यूज़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें