Advertisment

Chhapra Hooch Tragedy: एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर ! सबसे अधिक मसरख के 10 लोगों की मौत

author-image
Bansal News
Chhapra Hooch Tragedy: एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर ! सबसे अधिक मसरख के 10 लोगों की मौत

बिहार । Chhapra Hooch Tragedy इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सारण में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौतों को अंबार लगा है जहां पर सबसे अधिक मसरख  में शराब पीने से 10 की मौत के बाद आंकड़ा बढ़कर 14 के पार पहुंच गया है।

Advertisment

जहरीली शराब बनी मौत

आपको बताते चलें कि, बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने का आंकड़ा बढ़ने लगा है तो वहीं पर शराब का सेवन करने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों का उपचार सदर अस्पताल एवं पीएमसीएच में चल रहा है। मृतकों के कई परिजन बीमारी से मौत होने की भी बात बता रहे हैं। पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी है वही पर सामने आ रहा है कई मरीज की मौत शराब पीने से नहीं हुई है।

इन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत

आपको बताते चलें कि, इसुआपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने से डोयला गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र संजय सिंह एवं मसरख जादू मोड निवासी यदु सिंह के पुत्र कुणाल कुमार की मौत पहले हुई, जबकि पचखान्दा के एक युवक सहित मशरख के हरेंद्र राम एवं डोयला के अमित कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर ग्रामीणों ने मौत पर मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया है, तो वहीं पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने सोमवार की शाम में एक जगह पर शराब पी रखी थी। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी। शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद छपरा रेफर किए जाने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Bihar news hindi news Bihar crime Bihar Hooch Tragedy Alcohol Death in Bihar Chhapra Alcohol Death Chhapra News saran-crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें