Advertisment

Chhangur Baba ED Investigation: छांगुर का ISIS-पाक कनेक्शन! 6 राज्यों से 10 आरोपी गिरफ्तार, 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग

Chhangur Baba ED Investigation ISIS Funding: उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘ऑपरेशन अस्मिता’ के तहत एक बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 6 राज्यों से 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनकी फंडिंग विदेशों से की जा रही थी।

author-image
Shaurya Verma
Chhangur Baba ED Investigation ISIS Funding UP Police Operation Asmita zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़
  • 6 राज्यों से 10 आरोपी गिरफ्तार, फंडिंग विदेशों से
  • ISIS-पाक संगठनों से लिंक, 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग 
Advertisment

रिपोर्ट -आलोक राय 

Chhangur Baba ED Investigation:उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर अवैध धर्मांतरण (Illegal Conversion Nexus) के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। योगी सरकार की सख्ती और ‘ऑपरेशन अस्मिता’ (Operation Asmita) के तहत चलाए गए अभियान में यूपी एटीएस (UP ATS) और विभिन्न एजेंसियों ने देश के 6 राज्यों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड आगरा से गिरफ्तार हुआ है, जबकि फंडिंग कनाडा, अमेरिका, पाकिस्तान और गल्फ देशों से की जा रही थी।

धर्मांतरण का दूसरा बड़ा नेटवर्क बेनकाब

यह नेटवर्क कथित रूप से छांगुर नेटवर्क की तर्ज पर काम कर रहा था। लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस रैकेट के तार ISIS, PFI, SDPI और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से भी जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

Advertisment

फंडिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। छांगुर और उसके सहयोगियों के 22 बैंक खातों की जांच में 60 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के प्रमाण मिले हैं। विदेशी फंडिंग से मिली इस राशि से उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में संपत्तियां खरीदी गईं।

छांगुर गिरोह का पूरा सिंडिकेट सक्रिय

छांगुर उर्फ जलालुद्दीन इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है

उसके भतीजे सबरोज उर्फ इमरान उर्फ बुद्धू और सहयोगी शहाबुद्दीन को गैडास बुजुर्ग (बलरामपुर) से गिरफ्तार किया गया

इन सभी पर आजमगढ़ में धर्मांतरण गतिविधियां संचालित करने का आरोप है

इनके खिलाफ पहले से FIR दर्ज थी

विदेशी मुद्रा और डिजिटल सबूत

मुंबई में छांगुर के करीबी शहजाद शेख के मोबाइल से क्रोएशियाई मुद्रा ‘कुना’ की तस्वीरें मिली हैं। इससे इस नेटवर्क की अंतरराष्ट्रीय फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के और प्रमाण मिले हैं। ईडी अब मोबाइल डेटा का विश्लेषण कर रही है।

Advertisment

बुटीक से संचालित होता था धर्मांतरण नेटवर्क

छांगुर द्वारा संचालित आसवी बुटीक कॉम्प्लेक्स (सुभाषनगर) को सील कर दिया गया है। यहीं से पूरे अवैध नेटवर्क का संचालन होता था और इसी में अवैध दस्तावेज भी रखे जाते थे, जिन्हें एटीएस ने पहले ही जब्त कर लिया था।

यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

‘ऑपरेशन अस्मिता’ (Operation Asmita) के तहत यूपी पुलिस (UP Police) अब अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय में है और सभी आरोपियों की रिमांड लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। यह कार्रवाई योगी सरकार के "जीरो टॉलरेंस फॉर टेरर एंड कन्वर्ज़न" नीति की मजबूत पुष्टि है। 

Varanasi Flood: वाराणसी में भोलेनाथ को जलाभिषेक करने को आतुर गंगा, मणिकर्णिका-हरिश्चंद्र घाट डूबे, आरती का बदला स्थान  

Advertisment

शिव के मस्तक पर विराजमान मां गंगा अब भगवान भोले नाथ की धाम में जलाभिषेक करने करने को आतुर है। शिव की अतिप्रियशय राजधानी काशी में स्थित काशी विश्वनाथ धाम की ओर गंगा अब बढ़ने लगी है, लेकिन इससे पहले काशी की घाटों से लगायत हजारों छोटे मंदिर गंगा में जल समाधि ले चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

chhangur baba chhangur baba accused of conversion Chhangur Baba ATS Case LoveJihadNews YogiGovernmentAction ATSRaid EDRaid ConversionRacket UPPoliceNews PFILink ISISFunding धर्मपरिवर्तनन्यूज लवजिहाद2025 OperationAsmita IllegalConversionIndia Chhangur baba Pakistan Connection Chhangur Baba ED Investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें