Advertisment

Chhangur Baba Codewords: ATS ने डिकोड किए छांगुर बाबा के कोडवर्ड्स.. जानें 'प्रोजेक्ट', 'मिट्टी पलटना' का क्या था मतलब ?

Jamaluddin Alias Changur Baba Hindi News Updates: उत्तर प्रदेश ATS ने धर्मांतरण रैकेट के सरगना छांगुर बाबा के कोडवर्ड्स का पर्दाफाश कर बड़ी साजिश का खुलासा किया है।

author-image
Shaurya Verma
Chhangur Baba Conversion Case ATS revealed codewords project mitti palatna updates zxc (1)

हाइलाइट्स

  • छांगुर बाबा के कोडवर्ड्स से धर्मांतरण रैकेट बेनकाब
  • ATS जांच में विदेशी फंडिंग और ब्रेनवॉश का खुलासा
  • दरगाह से संचालित नेटवर्क, ED ने संपत्तियों की जांच शुरू की
Advertisment

Chhangur Baba Conversion Case Update: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ चल रही जांच में बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान छांगुर बाबा के इस्तेमाल किए गए कोडवर्ड्स को डिकोड किया गया है। जिससे उसके संगठित रैकेट की साजिशें और गहरी साजिशों की परतें खुलती जा रही हैं।

ATS जांच में कोडवर्ड्स का खुलासा

ATS की जांच में सामने आया कि छांगुर बाबा अपने साथियों के साथ बातचीत में धर्मांतरण से जुड़े विशेष कोडवर्ड्स का इस्तेमाल करता था:

लड़कियों को कहा जाता था – "प्रोजेक्ट"

धर्मांतरण को कहा जाता था – "मिट्टी पलटना"

ब्रेनवॉश को कहा जाता था – "काजल करना"

बाबा से मिलवाना – "दीदार करवाना"

इन कोडवर्ड्स के जरिए छांगुर एक संगठित नेटवर्क के तहत लड़कियों और युवाओं को टारगेट करता था और उन्हें झांसे में लेकर इस्लाम कबूल करवाने की साजिश रचता था।

Advertisment

विदेश भेजने और आर्थिक लालच 

सूत्रों के मुताबिक छांगुर बाबा धर्मांतरण के लिए आर्थिक प्रलोभन, निकाह का झांसा, और विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर भोले-भाले युवाओं और गरीब लड़कियों को निशाना बनाता था। उन्हें नेपाल और खाड़ी देशों के संपर्कों का हवाला दिया जाता था और कुछ को मुफ्त इस्लामी शिक्षा संस्थानों में दाखिला देने का भी लालच दिया गया।

बलरामपुर की दरगाह से संचालित हो रहा था नेटवर्क

ATS के मुताबिक छांगुर बाबा बलरामपुर जिले के चांद औलिया दरगाह परिसर से यह पूरा नेटवर्क चला रहा था। यहां वह नियमित रूप से धार्मिक सभाएं करता था जिनमें न केवल भारतीय नागरिक, बल्कि विदेशी लोग भी शामिल होते थे।

किताब 'शिजरा-ए-तैय्यबा' के जरिए फैलाया जा रहा था कट्टरवाद

छांगुर ने अपने धार्मिक प्रवचनों को प्रचारित करने के लिए ‘शिजरा-ए-तैय्यबा’ नामक पुस्तक प्रकाशित कराई थी। सूत्रों का कहना है कि यह किताब इस्लाम के प्रचार के साथ-साथ अन्य धर्मों विशेषकर हिंदू और अनुसूचित जातियों के विरुद्ध ब्रेनवॉश और धर्मांतरण का हथियार बनी हुई थी।

Advertisment

आर्थिक लेनदेन और संपत्ति पर जांच

अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ATS, बलरामपुर प्रशासन और विभिन्न बैंकों को पत्र भेजकर जमालुद्दीन, उसके परिवार और नेटवर्क से जुड़े लोगों की चल-अचल संपत्तियों और बैंक खातों की जानकारी मांगी है। धर्मांतरण रैकेट से हुई अवैध कमाई और विदेशी फंडिंग की भी जांच शुरू कर दी गई है।

योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गतिविधियां केवल समाज के नहीं, बल्कि राष्ट्र के विरुद्ध भी हैं। इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"  

UP Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्कार, 12 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

Advertisment

UP Aaj ka Mausam heavy rainfall alert 12 districts kanpur jhansi banda zxc

उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। 12 जुलाई 2025 को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert in UP) का पूर्वानुमान जताया है। एक ओर जहां बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर उमस की परेशानी अब भी जारी है। पूरी खबर पड़ने के लिए 

Yogi Adityanath Statement Conversion racket UP Changur Baba Jamaluddin ATS action UP conversion case brainwash codewords Balrampur Dargah network ED investigation conversion case Uttar Pradesh ATS news Religious Conversion in India News Chhangur Baba Conversion Case Update:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें