Image Source: @cheteshwar1
सिडनी, 11 जनवरी (भाषा) स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बने।
अपना 80वां मैच खेल रहे पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान (Sydney Cricket Ground) पर तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन यह उपलब्धि हासिल की।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी।
आईसीसी ने लिखा, ‘‘चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने। कितने शानदार बल्लेबाज हैं वह।’’
Cheteshwar Pujara has become the 11th Indian batsman to reach 6000 runs in Test cricket!
What a fine player he has been 🔥
He is also closing in on a fifty in the #AUSvIND Test. pic.twitter.com/MMApa5sIs9
— ICC (@ICC) January 11, 2021
पुजारा से पहले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) (15921), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) (13265), सुनील गावस्कर (Sunil Gawaskar) (10122), वीवीएस लक्ष्मण (VVS lakshman) (8781), वीरेंद्र सहवाग (Virandra Sehwag) (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ टेस्ट क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बना चुके हैं।
भाषा सुधीर
सुधीर