Advertisment

Chetan Sharma Sting Operation : चेतन शर्मा के खुलासे से हिला पूरा भारतीय क्रिकेट ! सिलेक्टर्स के टच में रहते खिलाड़ी, अब क्या होगा

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता 57 वर्षीय चेतन शर्मा जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में फंस चुके हैं।

author-image
Bansal News
Chetan Sharma Sting Operation : चेतन शर्मा के खुलासे से हिला पूरा भारतीय क्रिकेट ! सिलेक्टर्स के टच में रहते खिलाड़ी, अब क्या होगा

नई दिल्ली Chetan Sharma Sting Operation : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता 57 वर्षीय चेतन शर्मा जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में फंस चुके हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेटरों से जुड़े बड़े-बड़े खुलासे किए है।

Advertisment

कई मसलों पर ऑपरेशन में बोल गए चेतन शर्मा

आपको बताते चलें कि, इस बडे़ स्टिंग ऑपरेशन में 57 वर्षीय चेतन चयन मसलों से जुड़े मामलों, विराट-सौरव विवाद, विराट-रोहित के बीच मतभेद और खिलाड़ियों के फेक इंजेक्शंस पर सनसनीखेज दावे कर रहे हैं। जिसमें जमकर खुलासे किए गए है चेतन शर्मा कहते देखे जा सकते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उनसे फोन पर आधा-आधा घंटा बात करते हैं। चेतन शर्मा कहते हैं, 'रोहित मेरे बच्चे की तरह हैं। सिलेक्टर्स का रोल बहुत बड़ा होता है। खिलाड़ी सिलेक्टर्स के टच में रहते हैं। जैसे रोहित शर्मा मुझसे आज सुबह आधे घंटे बात किया। डिपेंड करता है कि कौन सा सिलेक्टर बैठा है। मैं अलग टाइप का बंदा हूं। मेरा पेट काफी स्ट्रॉन्ग है, मेरे साथी या रोहित जो भी मुझसे बात करता है वह इस कमरे के बाहर नहीं जाएगी।'टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में चेतन शर्मा कहते हैं कि वह घर मिलने आता है। बकौल चेतन, 'हार्दिक वह भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर है। बहुत अच्छा है। बहुत हम्बल है बहुत अच्छा क्रिकेटर है। कुछ मौजूदा क्रिकेटर्स, मुझसे मिलने आते हैं। जैसे हार्दिक आया हुआ था। वह यहीं लेटा हुआ था। अभी दीपक हुड्डा आया था।

Image

अब क्या होगा चेतन शर्मा का

आपको बताते चलें कि, यहां पर अब इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा का क्या होगा इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत में बताया कि, 'सचिव जय शाह ही चेतन के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। प्रश्न यह उठता है कि क्या टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे।’

chetan sharma bcci selector Chetan Sharma latest news chetan sharma sting chetan sharma sting operation video chetan sharma video chetan sharma zee news चेतन शर्मा जी न्यूज चेतन शर्मा बीसीसीआई चेतन शर्मा स्टिंग ऑपरेशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें