Chetan Sharma Resign : इस वक्त की बड़ी खबर क्रिकेट के गलियारे से सामने आ रही है जहां पर बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि, एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन की वजह से चेतन शर्मा का खुलासा हुआ था।
बीसीसीआई के सचिव को सौंपा इस्तीफा
आपको बताते चलें कि, इस मामले में अब शुक्रवार को चेतन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इस्तीफा सौंपा है जहां पर इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. यह उनका चीफ सेलेक्टर के तौर पर दूसरा कार्यकाल था। बताया जा रहा है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी चेतन शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से पद से हटा दिए गए थे। बताया जा रहा है कि, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और कप्तान के रिश्तों पर भी प्रतिक्रिया दी थी. वे स्टिंग के बाद विवाद में आ गए और रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई उनके खिलाफ एक्शन भी लेना चाह रही थी
2020 में पहली बार बनाए थे चीफ सिलेक्टर
आपको बताते चलें कि, चेतन शर्मा को दिसंबर 2020 में पहली बार चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद उन्हें नंवबर 2022 में पद से हटा दिया गया था. भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया था।