नई दिल्ली। Chess World Cup कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शतरंज विश्वकप के सेमीफाइनल में जीत पर ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को सोमवार को बधाई दी और कहा कि एक अरब से अधिक भारतीय उनके लिए जयकारे लगा रहे हैं।
राहुल गांधी ने दी बधाई
प्रज्ञानानंदा ने फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टाईब्रेक में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से हरा दिया।एक्स पर एक पोस्ट में गांधी ने कहा, ‘फिडे शतरंज विश्व कप के फाइनल तक की शानदार यात्रा के लिए प्रज्ञानानंद को बधाई। मैग्नस कार्लसन के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए मेरी शुभकामनाएं।
प्रियंका गांधी वाद्रा ने दी बधाई
एक अरब से अधिक भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं।’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रज्ञानानंद को बधाई दी।उन्होंने कहा, ‘‘आगामी बड़े मैच के लिए शुभकामनाएं।’’
World cup chess,FIDE world cup ,R Praggnanandhaa,Fabiano Caruana,Magnus Carlsen,praggnanandhaa vs fabiano,praggnanandhaa vs caruana,praggnanandhaa vs carlsen,pragg vs caruana