/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/chess-world-cup-final.jpg)
Chess World Cup Final: जैसा कि हमने सोचा था, प्रज्ञानानंदा और कार्लसन के बीच एक करीबी मुकाबला रहा, लेकिन आर प्रगनानंद फाइनल के टाई-ब्रेकर में मैग्नस कार्लसन से हार गए। इस हार के कारण वे प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहे और कार्लसन नें गुरुवार को अपना पहला विश्व कप जीता।
मैग्नस कार्लसन जीते वर्ल्ड कप
पिछले दो दिनों तक चले रोमांचक मैचों के ड्रा और आज दो टाई-ब्रेक तक मैच खिंचने के बाद, पांच बार के विश्व चैंपियन ने खिताब और 1 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि जीती।
https://twitter.com/FIDE_chess/status/1694675977463386401?s=20
रैपिड फॉर्मैट में दो टाई-ब्रेक गेम प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 25 मिनट के समय नियंत्रण के साथ खेले गए, साथ ही चाल 1 से शुरू करके प्रति चाल 10 सेकंड की वृद्धि भी की गई।
फाइनल में पहुंचने के रास्ते तक, प्रज्ञानानंदा ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा और तीसरे नंबर के फैबियानो कारूआना को हराया। सिल्वर मेडल जीतकर, प्रज्ञानानंदा ने 2024 के लिए निर्धारित FIDE कैंडिडेट्स के लिए टिकट भी हासिल कर लिया है।
‘प्रज्ञानानंदा ने कोई कमी नहीं छोड़ी’
दूसरे टाई-ब्रेक रैपिड गेम में, नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन और भारत के आर प्रज्ञानानंदा ड्रॉ पर सहमत हुए, जिससे विश्व नंबर 1 पहली बार विश्व कप विजेता बन गए। जीएम डेनियल नारोडित्स्की के अनुसार, यह ड्रा प्रज्ञानानंदा के प्रयास में कमी के कारण नहीं है।
https://twitter.com/chess24com/status/1694667334974071155?s=20
“इस टूर्नामेंट में जिस एक चीज़ के लिए आप प्राग की आलोचना नहीं कर सकते, वह है उसके प्रयास में कमी। उसने शतरंज के बोर्ड पर हर मात्रा में ऊर्जा लगाई है। यह आयोजन एक महीने तक चला है,'' चेस24 के लिए खेल पर कॉमेंट्री करते हुए नारोडित्स्की ने कहा।
प्रज्ञानानंदा पहला टाइब्रेक मुकाबला हार गए थे
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा फिडे शतरंज विश्व कप फाइनल में बृहस्पतिवार को मैग्नस कार्लसन से पहला टाइब्रेक मुकाबला हार गए थे। उतार चढाव से भरे इस मुकाबले में भारत के 18 वर्ष के प्रज्ञानानंदा ने दबाव में आकर अंक गंवा दिये थे।
कार्लसन ने 45 चालों में पहला गेम जीता। इस बीच फेबियानो कारूआना ने पहले टाइब्रेक मुकाबले में निजात अबासोव को हराया और अब उन्हें तीसरा स्थान हासिल करने के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:
कैसे करें डेंगू बुखार से बचाव? जानिए लक्षण, निदान और उपचार!
MP News: खुरई में अब फ्री में मिलेगा 5G हाई स्पीड इंटरनेट, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी सौगात
Antim Panghal: ‘उनसे बेहतर करने की कोशिश करूंगी’, अंतिम पंघाल ने विनेश को लेकर दिया बड़ा स्टैट्मेन्ट
Interview Tips: सरकारी इंटरव्यू क्लियर करना होगा आसान,जान लें ये 5 टिप्स
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 10 बातों को जो मनुष्य अपने जीवन में अनुसरण करेगा वह कभी नहीं हारेगा
Chess World Cup Final, chess world cup final, fide world cup, world cup final, r praggnanandhaa, magnus carlsen
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें