Advertisment

Chess World Cup: आर प्रज्ञानानंदा करूआना को हराकर फाइनल में पहुंचे, कार्लसन से होगी भिड़ंत

Chess World Cup: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में फाबियानो करूआना को हरा दिया।

author-image
Bansal News
Chess World Cup: आर प्रज्ञानानंदा करूआना को हराकर फाइनल में पहुंचे, कार्लसन से होगी भिड़ंत

Chess World Cup: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने सोमवार को फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से हरा दिया।

Advertisment

दो मैचों की क्लासिकल सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त होने के बाद 18 वर्षीय भारतीय प्रज्ञानानंदा ने बेहद रोमांचक टाईब्रेकर में अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर को पछाड़ा।

‘अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा’

मंगलवार से होने वाले फाइनल में अब प्रज्ञानानंदा का मुकाबला पांच बार के चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में अजरबेजान के निजात अबासोव को 1.5-0.5 से शिकस्त दी।

प्रज्ञानानंदा दिग्गज बॉकी फिशर और कार्लसन के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। प्रज्ञानानंदा ने फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, ‘‘मुझे इस टूर्नामेंट में मैग्नस से खेलने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि मैं उससे केवल फाइनल में ही खेल सकता था और मुझे फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी।

Advertisment

मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि क्या होता है। कैंडीडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करके काफी अच्छा लग रहा है।’’

विश्वनाथन आनंद ने दी शुभकामनाएँ

भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘प्रैग (प्रज्ञानानंदा) फाइनल में पहुंच गया! उसने टाईब्रेक में फाबियानो करूआना को हराया और अब उसका सामना मैग्नस कार्लसन से होगा। क्या शानदार प्रदर्शन है!’’

प्रज्ञानानंदा मौजूदा विश्व कप में काफी अच्छी फॉर्म में रहे हैं और करूआना से पहले अमेरिका के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा को भी बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं।

Advertisment

आरबी रमेश और पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी सुसान पोल्गर ने भी दी बधाई

जाने माने शतरंज कोच आरबी रमेश ने एक्स पर लिखा, ‘‘फाबियानो के खिलाफ जीत और 2023 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रज्ञानानंदा को बधाई। गौरवांवित और खुश।’’

दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी सुसान पोल्गर ने भी भारतीय ग्रैंडमास्टर की सराहना की। उन्होंने लिखा, ‘‘ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा को 2023 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई जहां उनका सामना मैग्नस से होगा। उन्होंने प्ले ऑफ में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो को हराया। उन्होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा को भी हराया था।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दी बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आर प्रज्ञानानंदा को बधाई दी। एक्स पर एक पोस्ट में गांधी ने कहा, 'फिडे शतरंज विश्व कप के फाइनल तक की शानदार यात्रा के लिए प्रज्ञानानंद को बधाई। मैग्नस कार्लसन के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए मेरी शुभकामनाएं। एक अरब से अधिक भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं।’’

Advertisment

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रज्ञानानंद को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘आगामी बड़े मैच के लिए शुभकामनाएं।’’

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर ने भी प्रज्ञानानंदा को बधाई दी। प्रज्ञानानंदा विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले आनंद के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 2024 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी जगह बना ली है जिससे डिंग लिरेन के चैलेंजर का फैसला होगा।

ये भी पढ़ें: 

Uttarakhand Landslide: चंबा में लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा, गाड़ी से निकाले गए चार शव

MP: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा आज, कमलनाथ में गढ़ में CM की सेंध, करेंगे हनुमान लोक बनाने की घोषणा

MP: आज CM करेंगे ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ योजना का शुभारंभ, चयनित युवाओं को मिलेंगे लेटर, हर महीने मिलने लगेगे 10 हजार

UP Evening School Opening: यूपी में पहली बार देर शाम खुलेगें स्कूल, 23 अगस्त का जारी सरकारी आदेश

CM Mamta Banerjee: ममता बनर्जी सरकार का इमामों और पुरोहितों को तोहफा, बढ़ाया भत्ता

Chess World Cup, आर प्रज्ञानानंदा, राहुल गांधी, आरबी रमेश, सुसान पोल्गर, विश्वनाथन आनंद, R Praggnanandhaa, करूआना, कार्लसन 

राहुल गांधी r praggnanandhaa Chess World Cup: chess world cup 2023 आर प्रज्ञानानंदा आरबी रमेश करूआना कार्लसन विश्वनाथन आनंद सुसान पोल्गर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें