Chess Olympiad: भारत ने चेस ओलंपियाड में इतिहास रच दिया। ओपन और विमेंस में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक देश के नाम किए। ओलंपियाड के 97 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब भारत दोनों वर्गों में टॉप पर रहा। ओपन वर्ग के 11वें राउंड में भारत ने स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से हराया। वहीं, महिला टीम ने अजरबैजान को भी 3.5-0.5 के अंतर से अंतिम राउंड में जीत हासिल की।
19 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर भारत
भारत (Chess Olympiad) ने ओपन कैटेगरी में 10वें राउंड के बाद पहली पोजिशन पक्की कर ली थी, जबकि विमेंस टीम का गोल्ड 11वें राउंड के बाद तय हुआ। कजाकिस्तान की टीम, जो दूसरे स्थान पर थी, ने अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला। इस वजह से भारत 19 पॉइंट्स के साथ पहले और कजाकिस्तान 18 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहा। चेस ओलिंपियाड 10 सितंबर से हंगरी के बुडापेस्ट में खेला गया।
11वें राउंड में भारत ने जीते 3 मुकाबले
भारत और कजाकिस्तान (Chess Olympiad) विमेंस इवेंट में 10वें राउंड के बाद 17-17 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर थे। 11वें राउंड में भारत ने अजरबैजान को 3.5-0.5 से जीत लिया। हरिका द्रोणावल्ली, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल ने अपने-अपने मैच जीते। वैशाली रमेशबाबू ने ड्रॉ खेलकर भारत को 3.5 पॉइंट्स तक पहुंचाया।
कजाकिस्तान-अमेरिका मैच ड्रॉ से भारत को हुआ फायदा
कजाकिस्तान और अमेरिका (Chess Olympiad) के बीच हुए मैच का परिणाम विमेंस इवेंट में गोल्ड का निर्धारण करने वाला था। यह मुकाबला 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ। इस वजह से कजाकिस्तान 18 पॉइंट्स पर रुक गया, जबकि भारत ने 19 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीत लिया।
भारत ने विमेंस कैटेगरी में 7 राउंड लगातार जीते। लेकिन 8वें राउंड में पोलैंड के खिलाफ हार गई। 9वें राउंड में टीम ने अमेरिका के साथ ड्रॉ खेला। 10वें राउंड में चीन को हराया और 11वें राउंड में अजरबैजान को भी मात दी, जिससे टीम ने 19 पॉइंट्स के साथ गोल्ड सुनिश्चित किया।
ओपन टीम टूर्नामेंट में अजेय भारत
ओपन टीम (Chess Olympiad) ने 10वें राउंड के बाद 19 पॉइंट्स हासिल कर गोल्ड जीतने की पुष्टि कर दी थी। टीम ने लगातार 8 मैच जीतने के बाद उज्बेकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ खेला। फिर 10वें राउंड में अमेरिका और 11वें राउंड में स्लोवेनिया को हराकर गोल्ड अपने नाम किया।
आखिरी राउंड में भारत के गुकेश डोमाराजू, आर प्रागननंदा और अर्जुन इरिगैसी ने अपने मुकाबले जीते। विदित संतोष गुजराती ने ड्रॉ खेला, जिससे टीम का स्कोर 3.5 तक पहुंच गया। भारत ने 11वां राउंड जीतकर 21 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं, चीन और अमेरिका 16-16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर (Chess Olympiad) रहे।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में बोले पीएम मोदी: सालों तक भटकता रहा, कभी नहीं सोचा था की सीएम बनूंगा, नियति मुझे राजनीति में लाई
ये भी पढ़ें: IND Vs BAN 1st Test: भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को 280 रन से हराया, अश्विन का शतक, 6 विकेट भी लिए