/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Cheque-Clearance-Bank-New-Rule-Fast-Cheque-Clearance-System-RBI-Update-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- RBI 4 अक्टूबर से Fast Cheque Clearance लागू करेगा
- चेक क्लियरेंस अब उसी दिन, 1–2 दिन इंतजार खत्म
- Positive Pay System से धोखाधड़ी का खतरा कम होगा
Cheque Clearance New Rule: Banking System में बड़ा बदलाव आने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 4 अक्टूबर 2025 से Fast Cheque Clearance System लागू करने जा रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत अब चेक जमा कराने पर पैसे उसी दिन खातों में पहुंचेंगे, जिससे पहले की तरह 1–2 दिन इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।
RBI का बड़ा फैसला
चेक क्लियरेंस प्रक्रिया अब Continuous Cheque Clearing मोड में होगी। इस प्रणाली के तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जो भी चेक जमा होंगे, उनकी इमेज और डेटा तुरंत स्कैन करके क्लियरिंग हाउस को भेजा जाएगा। क्लियरिंग हाउस शाम 7 बजे तक चेक को कंफर्म करेगा। अगर बैंक समय पर जवाब नहीं देता है, तो चेक को ऑटोमैटिक क्लियर मान लिया जाएगा।
नई व्यवस्था को दो चरणों में लागू किया जाएगा:
चरण-1: 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक बैंक को शाम 7 बजे तक चेक कंफर्म करने का समय रहेगा।
चरण-2: 3 जनवरी 2026 से बैंक को चेक कंफर्म करने के लिए केवल 3 घंटे का समय मिलेगा। यदि सुबह 10 बजे चेक भेजा गया है, तो दोपहर 2 बजे तक इसे क्लियर करना अनिवार्य होगा। इससे चेक क्लियरेंस और भी तेज होगी।
शुरुआत बड़े शहरों में
यह नया नियम शुरुआत में बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, और चेन्नई के क्लियरिंग ग्रिड पर लागू होगा, उसके बाद इसे देशभर में लागू किया जाएगा। इससे Banking Infrastructure की गुणवत्ता बेहतर होगी और चेक भुगतान प्रक्रिया ज्यादा सहज और तेज़ होगी।
ग्राहकों के लिए RBI की सलाह और Positive Pay System
RBI ने बड़े अमाउंट के चेक के लिए Positive Pay System को अनिवार्य किया है। इसमें ग्राहक बैंक को चेक के महत्वपूर्ण विवरण पहले से बताएंगे। इससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी और गलत चेक ऑटोमैटिक रूप से क्लियर नहीं होंगे।
RBI ने ग्राहकों से अपील की है कि चेक भरते समय सावधानी बरतें, विवरण सही लिखें और खाते में पर्याप्त राशि रखें। इससे चेक अस्वीकृति और देरी की समस्या कम होगी।
नतीजा और फायदा
इस बदलाव से ग्राहकों और व्यवसाय दोनों को लाभ होगा। ग्राहकों को तेज़ भुगतान मिलेगा और लेन-देन की अनिश्चितता कम होगी। वहीं व्यवसायों का Cash Flow बेहतर तरीके से मैनेज होगा। बैंकिंग प्रणाली की कार्यकुशलता और विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-03T165931.081.webp)
चैनल से जुड़ें