Advertisment

सिक्किम की बर्फीली पहाड़ियों में मनाएं छुट्टियां: आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया सिक्किम और गंगटोक का किफायती पैकेज

IRCTC Sikkim Tour Package:सिक्किम, भारत के पूर्वोत्तर में स्थित एक खूबसूरत और शांतिपूर्ण राज्य है, जिसे प्राकृतिक सौंदर्य, बर्फ से ढकी पहाड़ियाँ और अद्भुत संस्कृति के लिए जाना जाता है। यह स्थान हिमालय की गोद में बसा हुआ है और कंचनजंगा पर्वत की सुरम्य चोटी इसके प्रमुख आकर्षणों में से एक है।

author-image
Manya Jain
IRCTC Sikkim Tour Package

IRCTC Sikkim Tour Package

IRCTC Sikkim Tour Package: सिक्किम, भारत के पूर्वोत्तर में स्थित एक खूबसूरत और शांतिपूर्ण राज्य है, जिसे प्राकृतिक सौंदर्य, बर्फ से ढकी पहाड़ियाँ और अद्भुत संस्कृति के लिए जाना जाता है। यह स्थान हिमालय की गोद में बसा हुआ है और कंचनजंगा पर्वत की सुरम्य चोटी इसके प्रमुख आकर्षणों में से एक है।

Advertisment

गंगटोक, सिक्किम की राजधानी, अपने मठों, बगीचों और झरनों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ की जैव विविधता, हरे-भरे जंगल, ओरचिड फूलों की भरमार और रंग-बिरंगे त्योहार हर पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

ऐसा ही एक पैकेज आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है. आप सिक्किम घूमने का प्लान इस पैकेज को बुक कर के बना सकते हैं.

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – सिक्किम प्लैटिनम

डेस्टिनेशन कवर – दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग, पेलिंग

टूर की अवधि –7 रातें/8 दिन

मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड – ट्रैन

डेट –  हर सोमवार

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025: डबल बेड-सोफा से लेकर एसी तक, महाकुंभ टेंट सिटी में मिलेगा सबकुछ, जानिए क्या होगा किराया

Advertisment

टूर पैकेज का किराया 

स्टैण्डर्ड क्लास के लिए 

अगर बात किराये की करें तो दो लोगों के साथ यात्रा (IRCTC Kumbh Special Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 37,350 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 28,500 रुपये है.

साथ ही 5 से 11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 10,800 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे बिना बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 7,850 लगेगा.

ये भी पढ़ें:  

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Kumbh Special Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

कम्फर्ट पैकेज के लिए 3AC में वापसी यात्रा और स्टैंडर्ड पैकेज के लिए SL।

एसी आवास (01 रात अयोध्या और 01 रात प्रयागराज और 2 रात वाराणसी में)

शेयरिंग आधार पर एसी ट्रांसपोर्ट।

टूर के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल।

IRCTC Tirupati South Darshan Tour Package: दक्षिण भारत घूमने का सपना होगा पूरा, IRCTC लेकर आया सस्ता प्लान

Advertisment

यदि आपने अभी तक साउथ इंडिया की खूबसूरती नहीं देखी है, तो आप बहुत कुछ मिसआउट कर रहे हैं। साउथ इंडिया भारत का वह हिस्सा है जहां कला और संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन देखा जा सकता है। दक्षिण भारत न केवल मंदिरों का घर है, बल्कि यहां झीलें, झरने, पहाड़ और समुद्र जैसी कई खूबसूरत जगहें भी हैं।

publive-image

कई लोग यहां अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। IRCTC उन लोगों के लिए सस्ते टूर पैकेज लेकर आया है जो दक्षिण भारत की यात्रा करना चाहते हैं। इस पैकेज के जरिए आपको कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै और तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर...

IRCTC Sikkim Tour Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें