Advertisment

ओडिशा के खिलाफ चेन्नइयिन की नजरें अपने अभियान को पटरी पर लाने की

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

बम्बोलिम, नौ जनवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के शुरुआती नौ मुकाबले में सिर्फ दो जीत दर्ज करने वाली दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी रविवार को जब ओडिशा एफसी के खिलाफ यहां मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ तीन अंक हासिल करने पर होगी।

Advertisment

चेन्नइयिन एफसी को पिछले आठ मैचों में उसे केवल एक ही जीत मिली है और कप्तान राफेल क्रिवेलारो पूरे सत्र के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं।

ओडिशा का प्रदर्शन भी इस सत्र में अब तक काफी खराब रहा है। अंक तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज इस टीम का हौसले हालांकि कुछ बुलंद होंगे क्योंकि उसने अपने पिछले मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स को 4-2 से हराया है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई को पिछले मुकाबले में हैदराबाद एफसी से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नई के कोच लाजलो ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन खराब था। पहले मिनट से आखिरी तक, हम वास्तव में खेल में नहीं थे। हमें बदलना होगा, हमें गलतियों का विश्लेषण करना होगा और हमें उस स्थान पर वापस जाना होगा जहां हम पहले थे।’’

Advertisment

ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर को उम्मीद है कि केरल के खिलाफ मिली जीत के बाद वे आगे भी इसे जारी रखेंगे।

बॉक्सटर ने कहा, ‘‘वह तीन अंक इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि उससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा। खिलाडिय़ों ने अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने में शानदार प्रदर्शन किया और नतीजों के बावजूद हमारा विश्वास कभी कम नहीं हुआ है। उम्मीद है कि हम आगे बढ़ सकते हैं।’’

भाषा

आनन्द नमिता

नमिता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें