Advertisment

CSK VS SRH: चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से दी मात

CSK VS SRH: चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से दी मात CSK VS SRH: Chennai's second consecutive win, Hyderabad defeated by 7 wickets

author-image
Bansal News
CSK VS SRH: चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से दी मात

CSK VS SRH: आईपीएल 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुआ। चेन्नई के पी चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई ने 7 विकेट से माजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में चेन्नई ने 8 गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment

चेन्नई में नहीं चले हैदराबादी शेर

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चेन्नई के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम कमाल नहीं दिखा सकी। पहले विकेट के लिए हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा ने 35 रन की साझेदारी की। ब्रूक के जाने के बाद राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक का साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। हालांकि अभिषेक शर्मा के आउट होते ही हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई।

[caption id="attachment_211460" align="alignnone" width="1205"]abhisekh_ sharma शॉट खेलते अभिषेक शर्मा[/caption]

चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। लगातार गिरते विकेटों की वजह से सनराइजर्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौका और 1 छक्का शामिल था। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। वहीं आकाश, तीक्षणा और पाथिराना को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CBSE Board Result 2023: इस दिन आएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

[caption id="attachment_211461" align="alignnone" width="1264"]ravindra_jadeja विकेट लेने के बाद रविंद्र जडेजा[/caption]

135 रन का पीछा करने उतरी धोनी एंड कंपनी ने शानदार शुरूआत की। चेन्नई के लिए डेविन कॉन्वे और गायकवाड़ की जोड़ी ने एक बार कमाल दिखाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़ दिए। हालांकि गायकवाड़ 35 रन पर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। उन्होंने 30 गेंदों में 35 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल थे। वहीं कॉन्वे ने नाबाद 77 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था। दोनों की पारियों की चेन्नई ने 8 गेंद शेष रहते 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment

[caption id="attachment_211462" align="alignnone" width="1257"]conway_gaikwad साझेदारी के दौरान कॉन्वे और गायकवाड़[/caption]

बता दें कि चेन्नई की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही कुल खेले 6 मैचों में 4 जीत के साथ सीएसके अंक तालिका में नंबर-3 स्थान पर कायम है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की टीम 6 मैचों में 2 जीत के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गई है।

Raghav Chadha-Parineeti Chopra: इस दिन शादी करने वाले है परिणीति और राघव चड्ढा, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Advertisment
CSK चेन्नई SRH IPL 2023 CSK vs SRH
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें