Advertisment

IPL 2023 Final: आज है आईपीएल का ग्रैंड फिनाले, पंड्या मारेंगे बाजी या धोनी दिखाएंगे कमाल, जानिए

31 मार्च को शुरू हुआ आईपीएल 2023 का कारवां अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहंच चुका है। 10 टीमों से शुरू हुआ टूर्नामेंट अब 2 टीमों तक आ पहुंचा...

author-image
Bansal News
IPL 2023 Final: आज है आईपीएल का ग्रैंड फिनाले, पंड्या मारेंगे बाजी या धोनी दिखाएंगे कमाल, जानिए

CSK VS GT: 31 मार्च को शुरू हुआ आईपीएल 2023 का कारवां अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहंच चुका है। 10 टीमों से शुरू हुआ टूर्नामेंट अब 2 टीमों तक सिमट कर रह गया है। बता दें कि इस सीजन के ग्रांड फिनाले के लिए पंड्या की गुजरात टाइटंस और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कमर कस ली है। आज रविवार, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या एक फिर पंड्या बाजी मारते है या फिर धोनी का अनुभव काम करता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का जोरदार हंगामा, हिरासत में लिए पहलवान

गिल को रोकना होगा मुश्किल

बता दें कि 23 वर्षीय गिल ने इस सीजन में अब तक 3 शतक जड़ दिए है। गुजरात का यह बल्लेबाज एक ही सीजन में तीन या अधिक शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गया है। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर RCB के विराट कोहली आते है, जिन्होंने 2016 सीजन में 4 शतक ठोके थे।

[caption id="attachment_222153" align="alignnone" width="1282"]shubhman_gill शुभमन गिल को रोकना आसान नहीं होगा[/caption]

Advertisment

गिल फिलहाल, आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 851 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर है। गिल को रोकना चेन्नई के लिए मुश्किल होने वाला है। हालांकि, क्वालिफायर-1 मुकाबले में गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके थे, यही वजह रही है कि गुजरात को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, फाइनल में सीएसके चाहेगी कि गिल को जल्द आउट कर मैच पर पकड़ बनाई जाए।

गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार

[caption id="attachment_222156" align="alignnone" width="970"]PATHIRANA फाइनल में पथिराना पर रहेगी सभी की नजरें[/caption]

गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात के पलड़ा भारी है। मौजूदा सीजन में पर्पल कैप लीडर बोर्ड में टॉप-3 गेंदबाज मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) का ही कब्जा है। इन तीनों की बदौलत गुजरात ने फाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई। वहीं, दूसरी ओर धोनी की गेंदबाजी ब्रिगेड के पास भले ही अनुभवी तिकड़ी न हो, लेकिन श्रीलंका के मथीषा पथिराना (17 विकेट) और तुषार देशपांडे (21 विकेट) और दीपक चाहर ने विपक्षी बल्लेबाजों को जरूर परेशान किया है।

Advertisment

इस सीजन में गुजरात का पलड़ा भारी

इस सीजन में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें 2 लीग मैचों में गुजरात ने बाजी मारी है जबकि क्वालिफायर-1 में चेन्नई ने बाजी बार जबरदस्त वापसी की थी। ऐसे में देखना होगा कि गुजरात अपना लगातार दूसरा ट्रॉफी जीतने में कामयाब होता है या फिर धोनी पांचवा आईपीएल ट्रॉफी उठाएंगे।

यह भी पढ़ें... Entertainment: महिला पत्रकार ने सलमान खान को किया प्रपोज, दबंग हीरो ने दिया चौंकाने वाला जवाब, देखें वीडियो

Dhoni gujarat Chennai csk vs gt IPL 2023 FINAL IPL फाइनल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें