पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन शानदार शुरुआत करते हुए मुबंई इंडियंस को अपने घर पर 4 विकेट हराया था. लेकिन उसके बाद टीम की हार का सिलसिला शुरू हुआ….सीएसके को अपने घर पर RCB, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स ,सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी. चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा सीजन में 10 मैच पूरे हो गए हैं। अब उसके चार मैच बचे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके अपनी कमियों को दूर करके जीत की पटरी पर लौटने में कामयाब होगी? अगर येलो ब्रिगेड ने अंतिम-4 मैच जीते तो अन्य टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरणों को करारा झटका लगेगा।