Advertisment

Chennai Story: भारतीय-ब्रिटिश फिल्म ‘चेन्नई स्टोरी’ में नजर आएंगी श्रुति हासन, फेमस बुक पर आधारित है मूवी

Chennai Story: अभिनेत्री श्रुति हासन भारतीय-ब्रिटिश फिल्म ‘चेन्नई स्टोरी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन बाफ्टा अवॉर्ड से सम्मानित...

author-image
Bansal News
Chennai Story: भारतीय-ब्रिटिश फिल्म ‘चेन्नई स्टोरी’ में नजर आएंगी श्रुति हासन, फेमस बुक पर आधारित है मूवी

Chennai Story: अभिनेत्री श्रुति हासन भारतीय-ब्रिटिश फिल्म ‘चेन्नई स्टोरी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन बाफ्टा अवॉर्ड से सम्मानित फिल्मकार फिलिप जॉन करेंगे।

Advertisment

‘द अरेंजमेंट्स ऑफ लवपर आधारित

यह फिल्म गुरु फिल्म्स (भारत), रिपल वर्ल्ड पिक्चर्स (ब्रिटेन) और आई आई प्रोडक्शन्स (वेल्स) की पार्ट्नर्शिप में बनेगी। ये मूवी लेखक टिमरी एन मुरारी की फेमस बुक ‘द अरेंजमेंट्स ऑफ लव’ पर आधारित है।

रोमांटिक कॉमेडी है फिल्म

एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि यह तमिल और वेल्श भाषा के साथ मिक्स्ड एक अंग्रेजी फिल्म है, जो प्यार, आत्म-अभिव्यक्ति (Self-Expression) और स्वीकृति (Acceptance) जैसे मुद्दों पर बनी है। प्रेस रिलीज के मुताबिक, वेल्स और भारत की बैकग्राउंड पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। श्रुति हासन इसमें एक साहसी जासूस अनु की भूमिका निभाएंगी।

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1750043299766059310?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1750043299766059310%7Ctwgr%5Ee3b6e4c4388da0af1f6d9be6f20c5ef8fca04486%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fentertainment%2Fhollywood%2Fshruti-haasan-replaces-samantha-ruth-prabhu-bisexual-detective-chennai-story-101706083806732.html

Advertisment

पहले सामंथा थी चॉइस

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘चेन्नई निवासी होने की वजह से चेन्नई की विविधता और विशिष्टता को दर्शाने वाली यह कहानी मेरे लिए बहुत खास है। फिलिप के साथ काम करना कुछ ऐसा है जिसे अनुभव करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से वैश्विक और हृदय को छू लेने वाली कहानियों को बताना ही सिनेमा बनाना है।’’

नवंबर 2021 में, सामंथा रूथ प्रभु ने घोषणा की थी कि वह मूवी में काम करेंगी। लेकिन अब सामंथा की जगह श्रुति ने ले ली है और अब वे इस मूवी में नजर आएंगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें