Advertisment

Chennai Priests Death Bigbreaking : मंदिर के तालाब में डूबने से 5 पुजारियों की मौत ! धार्मिक अनुष्ठान के बीच ये क्या हुआ ?

चेन्नई में दर्दनाक हादसा हो गया जहां पर धर्मलिंगेश्वर मंदिर के तालाब में डूबने से 5 पुजारियों की मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Chennai Priests Death Bigbreaking :  मंदिर के तालाब में डूबने से 5 पुजारियों की मौत ! धार्मिक अनुष्ठान के बीच ये क्या हुआ ?

चेन्नई।Chennai Priests Death Bigbreaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर चेन्नई में दर्दनाक हादसा हो गया जहां पर धर्मलिंगेश्वर मंदिर के तालाब में डूबने से 5 पुजारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था और ये हादसा हो गया।

Advertisment

सभी पुजारियों ने तोड़ा दम

आपको बताते चलें कि, मूवरासमपेट के धर्मलिंगेश्वर मंदिर के तालाब में यह हादसा 10:30 बजे हुआ है जहां पर धार्मिक अनुष्ठान के दौरान 25 पुजारी तालाब थे। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, अनुष्ठान के दौरान 3 पुजारी गहरे पानी में डूबने लगे तो बचाने गए दो पुजारियों की भी मौत हो गई है।

मामले में जांच जारी 

यहां पर पुजारियों की उम्र 30 साल से कम बताई जा रही है जहां पर मृतकों के नाम जी सूर्या (24), राघवन (22), राघवन (18), योगेश्वरन (23) और वनेश (20) हैं। इनकी बॉडी बरामद कर ली गई है।

bigbreaking Chennai Priests Death
Advertisment
चैनल से जुड़ें