चेन्नई।Chennai Priests Death Bigbreaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर चेन्नई में दर्दनाक हादसा हो गया जहां पर धर्मलिंगेश्वर मंदिर के तालाब में डूबने से 5 पुजारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था और ये हादसा हो गया।
सभी पुजारियों ने तोड़ा दम
आपको बताते चलें कि, मूवरासमपेट के धर्मलिंगेश्वर मंदिर के तालाब में यह हादसा 10:30 बजे हुआ है जहां पर धार्मिक अनुष्ठान के दौरान 25 पुजारी तालाब थे। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, अनुष्ठान के दौरान 3 पुजारी गहरे पानी में डूबने लगे तो बचाने गए दो पुजारियों की भी मौत हो गई है।
मामले में जांच जारी
यहां पर पुजारियों की उम्र 30 साल से कम बताई जा रही है जहां पर मृतकों के नाम जी सूर्या (24), राघवन (22), राघवन (18), योगेश्वरन (23) और वनेश (20) हैं। इनकी बॉडी बरामद कर ली गई है।