Advertisment

CSK VS LSG: बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा, पहली पारी के बाद रद्द हुआ चेन्नई -लखनऊ मैच

आईपीएल 2023 में बुधवार, 3 मई 2023 को सीजन का 45 वां मुकाबला बेनतीजा रहा। मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया।

author-image
Bansal News
CSK VS LSG: बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा, पहली पारी के बाद रद्द हुआ चेन्नई -लखनऊ मैच

CSK VS LSG: आईपीएल 2023 में बुधवार, 3 मई 2023 को सीजन का 45 वां मुकाबला बेनतीजा रहा। इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया। हालांकि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 19. 2 ओवर में 127 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट बांट दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें… Go First financial crisis: दिवालिया होने के कगार पर गो फर्स्ट एयर, जानिए इससे पहले कितनी एयरलाइंस हो चुकी है बंद

बता दें कि बारिश के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले के लिए 15 मिनट बाद टॉस हुआ। आज के दिन खेले जाने डबल हेडर के पहले मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की पारी टर्निंच पिच पर लड़खड़ती नजर आई। पारी के 10 ओवर तक सुपर जायंट्स महज 45 रन बना पाई थी, जबकि आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

[caption id="attachment_215557" align="alignnone" width="988"]ayush badoni अर्धशतक बनाने के बाद आयुष बदोनी[/caption]

Advertisment

हालांकि इसके बाद आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 59 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। पूरन ने 31 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर बदोनी बारिश शुरू होने तक नॉट आउट रहे। उन्होंने 33 गेंदों में 59 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 19.2 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाल, जिससे आगे का मैच नहीं खेला जा सका।

चेन्नई के लिए मोईन अली और तीक्षणा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं जडेजा ने मार्कस स्टोइनिश को बेहद की खूबसूरत तरीके से बोल्ड कर दिया।

Advertisment

बारिश न रूकने की स्थिति में मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। जिस वजह से 1-1 अंक दोनों टीमों के खाते में चले गए। 1 प्वाइंट के साथ धोनी की टीम IPL 2023 के अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं लखनऊ नंबर-2 पर कायम है।

यह भी पढ़ें…Bajrang Dal Ban: तो क्या CG में भी बैन होगा बजरंग दल? सीएम भूपेश ने दिया बड़ा बयान

Advertisment
IPL 2023 csk vs lsg ekana stadium
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें