Advertisment

CSK VS KKR: चेपॉक में चेन्नई की हार, कोलकाता ने 6 विकेट से मारी बाजी

आईपीएल 2023 में रविवार 14 मई को डबले हेडर के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स...

author-image
Bansal News
CSK VS KKR: चेपॉक में चेन्नई की हार, कोलकाता ने 6 विकेट से मारी बाजी

CSK VS KKR: आईपीएल 2023 में रविवार 14 मई को डबले हेडर के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। सीजन के 61वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने शिवम दुबे (48) और कॉनवे (30) की पारियों की बदौलत 6 विकेट खोकर बोर्ड पर 144 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने नीतीश राणा (57) और रिंकू सिंह (54) की पारियों की बदौलत 8 गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें…  Unique Bike: इस शख्स ने बना डाली बीयर से चलने वाली बाइक, प्रति घंटे 240 किमी की रफ्तार का किया दावा

मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला चेन्नई के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने धीमी शुरूआत की। गायकवाड़ और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। गायकवाड़ 17 रन बनाकर वरूण का शिकार बन गए। उनके जाने के बाद रहाणे (16) ने कॉनवे का साथ दिया। दोनों ने 30 रन की छोटी साझेदारी की।

[caption id="attachment_218539" align="alignnone" width="1239"]jadeja_dubey साझेदारी के दौरान जडेजा और शिवम दुबे[/caption]

Advertisment

रहाणे के बाद कॉनवे भी 28 रन शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए। इसके बाद रायुडू और मोईन अली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन इनके जाने के बाद शिवम दुबे ओर रविंद्र जजेजा ने 68 रन की साझेदारी कर टीम को 144 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। कोलकाता के लिए वरूण और नारायण ने 2-2 विकेट हासिल किए।

145 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता को दीपक चाहर ने शुरूआती झटके दिए। चाहर ने गुरबाज, वेंकटेश अय्यर और रॉय को पवेलियन भेजा। लेकिन इनके जाने के बाद रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा ने 99 रन की साझेदारी कर मैच को अपनी झोली में डाल दिया। इस दौरान रिंकू सिंह ने 43 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

[caption id="attachment_218540" align="alignnone" width="1227"]nitish rana_ rinku singh साझेदारी के दौरान नीतीश राणा और रिंकू सिंह[/caption]

Advertisment

वहीं कप्तान नीतीश राणा ने 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। दोनों की पारियों की बदौलत कोलकाता ने यह मुकाबला 8 गेंद रहते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

यह भी पढ़ें…   Jabalpur News: नर्मदा नदी में डूबा भाजपा नेता का बेटा, नहाने के दौरान हुआ हादसा

csk vs kkr IPL 2023 Rinku Singh shivam dubey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें