Advertisment

CSK VS KKR: कोलकाता में चमके चेन्नई के शेर, हाई स्कोरिंग मुकाबले में 49 रन से जीता CSK

CSK VS KKR: कोलकाता में चमके चेन्नई के शेर, हाई स्कोरिंग मुकाबले में 49 रन से जीता CSK CSK VS KKR: Chennai lions shine in Kolkata, CSK won by 49 runs in high scoring match

author-image
Bansal News
CSK VS KKR: कोलकाता में चमके चेन्नई के शेर, हाई स्कोरिंग मुकाबले में 49 रन से जीता CSK

CSK VS KKR: आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में सीएसके ने 49 रन से बाजी मार ली। पहले बैटिंग करने उतरी सुपरकिंग्स ने कॉन्वे, रहाणे और दुबे के शानदार पचासों की बदौलत बोर्ड पर 235 रन टांग दिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 186 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ IPL 2023 के अंक तालिका में चेन्नई की टीम नंबर-1 पर काबिज हो चुकी है।

Advertisment

चेन्नई की शानदार शुरूआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी एंड कंपनी को एक बार फिर गायकवाड़ और कॉन्वे ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। गायकवाड़ ने 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर डेविन कॉन्वे ने इस सीजन का लगातार चौथा अर्धशतक बनाया। चक्रवर्ती का शिकार बनने से पहले कॉन्वे ने अपना काम कर दिया था। किवी बल्लेबाज ने 40 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

रहाणे और दुबे की आंधी में बहा केकेआर

[caption id="attachment_212041" align="alignnone" width="1256"]ajinkya rahane- shivam dubey अर्धशतकीय साझेदारी के दौरान रहाणे और दुबे[/caption]

कॉन्वे के पवेलियन लौटते ही रहाणे ने दुबे के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया। इस दौरान दोनों ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दुबे ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए महज 21 गेंदों में 50 रन ठोक दिए, जिसमें 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी छोर पर खड़े रहाणे ने अपनी क्लास का प्रदर्शन करते हुए 29 गेंदों में नाबाद 71 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले।

Advertisment

अंत में जडेजा ने 2 छक्को की मदद से 8 गेंदों में 18 रन बना डाले, जिसकी बदौलत चेन्नई ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 पर बोर्ड पर टांग दिए। कोलकाता के लिए कुलवंत को 2 विकेट हासिल हुए, वहीं चक्रवर्ती और सूयाश को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

यह भी पढ़ें: South Industry: इस कन्नड़ अभिनेता ने ली खुद की जान, सदमे में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री

236 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को पहले ही ओवर में नारायण के रूप में झटका लगा। वहीं दूसरे ओवर में जगदीशन भी तुषार का शिकार बन गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान राणा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अय्यर 20 रन पर मोईन अली का शिकार बन गए। वहीं कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के बाद कप्तान राणा भी जडेजा का शिकार बन गए। राणा ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।

Advertisment

जेसन रॉय और रिंकू ने दिखाया दम

[caption id="attachment_212042" align="alignnone" width="1241"]jason roy- rinku singh साझेदारी के दौरान रॉय और रिंकू[/caption]

बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता को रॉय और रिंकू ने थोड़ी देर के लिए गेंद अपने पाले में रखा। इस दौरान रॉय ने महज 26 गेंदों में 61 रन ठोक डाले, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। रॉय के अलावा रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालाकि, रिंकू कोलकाता को जीत नहीं दिला सके। 20 ओवर में कोलकाता की टीम 186 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा तुषार और तीक्षणा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इस जीत के साथ ही धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2023 के अंक तालिका में 10 अंकों के साथ नंबर-1 स्थान पर पहुंच चुकी है। चेन्नई ने कुल खेले 7 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री ट्विटर भी पर सुनते हैं जनता की समस्याएं, जानिए कैसे?

Pilot Vs Gehlot: गहलोत सरकार पर साधा निशाना, भाजपा के भ्रष्टाचार में कार्रवाई की मांग!

CSK csk vs kkr IPL 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें