Advertisment

Chennai Data Center: अडाणी समूह ने खोला विशाल डेटा सेंटर ! कंपनी का बयान आया सामने

author-image
Bansal News
Chennai Data Center: अडाणी समूह ने खोला विशाल डेटा सेंटर ! कंपनी का बयान आया सामने

नई दिल्ली। Chennai Data Center अडाणी समूह ने चेन्नई स्थित अपने विशाल डेटा सेंटर को खोलने की शुक्रवार को घोषणा की। अडाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स के संयुक्त उद्यम अडाणीकॉनेक्स की तरफ से चेन्नई में स्थापित डेटा सेंटर ‘चेन्नई 1’ की औपचारिक रूप से शुरुआत हो गई है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

Advertisment

कंपनी ने कहा, ‘‘पहले चरण में यह परिसर 17 मेगावॉट (आईटी क्षमता) की पेशकश करेगा, जिसे पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर 33 मेगावॉट तक बढ़ाया जाएगा।’’ नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित इस डेटा सेंटर के जरिये अडाणी समूह ने तेजी से बढ़ते डेटा सेंटर बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में कदम रखा है। अडाणी समूह ने बंदरगाह, हवाई अड्डा, सीमेंट, पेट्रोरसायन और तांबा कारोबार के बाद डेटा सेंटर के क्षेत्र में विस्तार की योजना बनाई है। ‘चेन्नई 1’ परिसर में तमिलनाडु का पहवा पूर्व-प्रमाणित आईजीबीसी प्लैटिनम रेटिंग वाला डेटा सेंटर स्थित है। यह 100 प्रतिशत तक नवीकरणीय ऊर्जा से लैस होगा।

इस बयान के मुताबिक, इस क्षेत्र के सर्वाधिक उन्नत सह-स्थल वाले परिसरों में से एक के तौर पर चेन्नई 1 परिसर सात चरणों वाली सुरक्षा प्रणाली के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना को भौतिक सुरक्षा मुहैया कराएगा। अडाणीकॉनेक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जयकुमार जनकराज ने कहा कि भारत में डेटा सृजन एवं उपभोग में जबर्दस्त वृद्धि की संभावना दिख रही है। इससे एक विश्वसनीय एवं टिकाऊ डिजिटल ढांचे की जरूरत बढ़ी है।

Data Center Chennai adani chennai data center adani chennai data centre adani data center adaniconnex data center chennai airtel data center airtel nxtra data center chennai amazon data center data center design data center google data center in hindi data center in india data center india data center infrastructure data center operator data centers green data center india data centers my first vlog adani data center chennai yct house
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें