Advertisment

CSK VS DC: करो या मरो मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को रौंदा, प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली बनी दूसरी टीम

आईपीएल 2023 में शनिवार, 20 मई 2023 को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ...

author-image
Bansal News
CSK VS DC: करो या मरो मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को रौंदा, प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली बनी दूसरी टीम

CSK VS DC: आईपीएल 2023 में शनिवार, 20 मई 2023 को डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। करो या मरो मुकाबले में धोनी एंड कंपनी ने दिल्ली को बुरी तरह 77 रनों से रौंद दिया है। इसके साथ ही CSK प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... जब आसमान से कूदे स्वास्थ्य मंत्री, कुछ ऐसा था नजारा वीडियो हुआ वायरल

गायकवाड़ और कॉनवे ने चेन्नई को दिलाई शानदार शुरूआत 

दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चेन्नई के लिए सही साबित हुआ। एक बार फिर सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और कॉनवे ने चेन्नई को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 गेंदों में 141 रन की शानदार शतकीय साझेदारी कर डाली।

[caption id="attachment_220094" align="alignnone" width="1231"]conway_gaikwad अपनी साझेदारी के दौरान गायकवाड़ और कॉनवे[/caption]

Advertisment

इस दौरान गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। जबकि दूसरी छोर पर कॉनवे ने 52 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले। वहीं, आखिर में शिवम दुबे 22 और जडेजा 20 की पारियों की बदौलत चेन्नई ने बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 223 रन टांग दिए।

वॉर्नर ने संभाले रखा एक छोर 

[caption id="attachment_220095" align="alignnone" width="1235"]david_warner अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते डेविड वॉर्नर[/caption]

224 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को समय -समय पर झटके लगते रहे। हालांकि, वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और 86 रन की शानदार पारी खेली। 58 गेंदों की अपनी पारी में वॉर्नर के बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। कप्तान के अलावा कोई भी बल्ले बड़ी पारी नहीं खेल सका। दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Himanchal News: इस राज्य में निजी विश्वविद्यालयों के दो कुलपति अयोग्य घोषित, शिक्षा नियामक आयोग ने किया आदेश जारी

चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा दीपक चाहर ने 3 विकेट चटकाए। जबकि तीक्षणा और पाथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ ही प्लेफॉफ्स में क्वालिफाई करने वाले दूसरी टीम बन गई है।

CSK CSK vs DC Dhoni IPL 2023 IPL Playoffs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें