Advertisment

Chench Bhaji Powder:छत्तीसगढ़ की बेटियों ने चेंच भाजी से बनाया फॉरेंसिक पाउडर, अपराध जांच में आएगा काम, कॉपीराइट भी मिला

Chench Bhaji Forensic Powder; छत्तीसगढ़ की छात्राओं मृणाल विदानी और ओजल भारद्वाज ने चेंच भाजी से सस्ता व सुरक्षित फॉरेंसिक पाउडर बनाया। अपराध जांच में उपयोगी खोज को भारत सरकार से कॉपीराइट मिला।

author-image
Shashank Kumar
Chench Bhaji Forensic Powder

Chench Bhaji Forensic Powder

हाइलाइट्स

  • चेंच भाजी से बना सुरक्षित और सस्ता फॉरेंसिक पाउडर।

  • अपराध स्थल पर गुप्त फिंगरप्रिंट और साक्ष्य जुटाने में कारगर।

  • मृणाल व ओजल की इनोवेशन ने दिलाया राष्ट्रीय गौरव।

Advertisment

Chench Bhaji Forensic Powder: छत्तीसगढ़ की धरती ने एक बार फिर देश को गर्व महसूस कराया है। महासमुंद की होनहार बेटियों मृणाल विदानी और ओजल भारद्वाज (Forensic Science Students) ने स्थानीय चेंच भाजी (Chench Bhaji) से ऐसा फॉरेंसिक पाउडर तैयार किया है, जो अपराध स्थल पर गुप्त फिंगरप्रिंट (Hidden Fingerprints) को स्पष्ट करने में मदद करेगा। यह पाउडर न केवल सुरक्षित है बल्कि बेहद किफायती भी है। हाल ही में भारत सरकार ने इस रिसर्च को मान्यता देते हुए कॉपीराइट सर्टिफिकेट (Copyright Certificate) प्रदान किया है।

[caption id="attachment_883915" align="alignnone" width="1106"]Copyright Certificate from Government of India भारत सरकार से कॉपीराइट सर्टीफिकेट[/caption]

कैसे आया आइडिया और कैसे बनी खोज ?

दोनों छात्राओं की रिसर्च गाइड प्रो. डॉ. उमैमा अहमद ने प्रेरित किया कि वे ऐसी खोज करें जो छत्तीसगढ़ की पहचान से जुड़ी हो। पहले उन्होंने लाल भाजी (Red Bhaji Research) पर काम करने की कोशिश की लेकिन गहरे रंग के कारण सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने आसानी से उपलब्ध और सस्ती चेंच भाजी (Jute Leaf Vegetable) पर रिसर्च की।

Advertisment

सिर्फ 250 ग्राम चेंच भाजी से 100 ग्राम फॉरेंसिक पाउडर (Forensic Powder) तैयार किया गया, जिसकी लागत महज 70 रुपए आई। जबकि वर्तमान में प्रयोग होने वाले केमिकल पाउडर जैसे Rhodamine B, Aluminium, Mercury Chemicals से बने पाउडर की कीमत 8 से 16 हजार रुपए तक होती है।

फॉरेंसिक टेस्ट में मिली सफलता

दोनों छात्राओं ने 12 सैंपल तैयार किए और उन्हें तीन कैटेगरी – Porous, Non-Porous और Semi-Porous Surfaces पर टेस्ट किया।

  • Porous Surface – दीवार, लकड़ी, टेबल
  • Non-Porous Surface – स्टील, गिलास, कप, मोबाइल स्क्रीन
  • Semi-Porous Surface – कॉपी पन्ने, नोटबुक, लिफाफा
Advertisment

हर सतह पर इस पाउडर ने गुप्त फिंगरप्रिंट और चोट के निशान को साफ करने में सफलता हासिल की।

[caption id="attachment_883919" align="alignnone" width="1150"]Chench Bhaji Forensic Powder फाइल फोटो[/caption]

विशेष तकनीक से बनाई गई पाउडर की क्वालिटी

पाउडर (Chench Bhaji Forensic Powder) तैयार करने के लिए चेंच भाजी के पत्तों को सीधे धूप में सुखाने की बजाय विशेष शेड तकनीक (Drying Technique) से 15 दिन तक छांव में रखा गया। इसके बाद पत्थर से पीसकर और कपड़े से छानकर इसे नैनो पार्टिकल साइज पाउडर (Nano Particle Size Powder) बनाया गया। यही इसकी खासियत है, क्योंकि यह पाउडर सुरक्षित फोरेंसिक सामग्री (Safe Forensic Material) होने के साथ ही साक्ष्यों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं करता।

Advertisment

पहले भी की थी अनोखी खोज – कोसे से बना ब्रश

मृणाल विदानी को इससे पहले भी कॉपीराइट (Copyright Certificate) मिल चुका है। उन्होंने कोसे के धागे (Tassar Silk Thread) से एक अनोखा Forensic Brush तैयार किया था। विदेशों से आने वाला यह ब्रश जहां 6 हजार रुपए में मिलता है, वहीं मृणाल ने इसे सिर्फ 200 रुपए में बना दिया। यह ब्रश साक्ष्यों पर अपनी कोई छाप नहीं छोड़ता।

कौन हैं मृणाल और ओजल ?

[caption id="attachment_883914" align="alignnone" width="1147"]Chench Bhaji Forensic Powder Mrinal Vidani and Ojal Bharadwaj[/caption]

  • मृणाल विदानी – ऑल इंडिया फॉरेंसिक साइंस एंट्रेंस टेस्ट में 14वां स्थान (AIR 14) हासिल किया। वर्तमान में डीएनए और नार्को विषयों के साथ मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं।
  • ओजल भारद्वाज – महासमुंद की रहने वाली, साइंस की छात्रा। 2023 में AIFSET Exam पास करके फॉरेंसिक साइंस बैचलर कोर्स में दाखिला लिया।

दोनों ही छात्राएं इस समय विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर (Vivekananda Global University, Jaipur) में अध्ययनरत हैं।

क्या है चेंच भाजी ?

[caption id="attachment_883918" align="alignnone" width="1077"]Chench Bhaji चेंच भाजी[/caption]

चेंच भाजी एक पारंपरिक व स्वास्थ्यवर्धक पत्तेदार सब्जी है। इसे आमतौर पर जूट की भाजी (Jute Leaf Vegetable) भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है – लाल और सफेद। छत्तीसगढ़ के खेतों और बाड़ी में यह आसानी से उपलब्ध हो जाती है और अब यह अपराध की गुत्थियां सुलझाने में भी मददगार साबित होगी।

देश को मिला सुरक्षित और किफायती विकल्प

इस शोध ने साबित कर दिया है कि अगर अवसर मिले तो भारत के ग्रामीण इलाकों में छुपे संसाधन भी Forensic Science Innovation में बड़ा योगदान दे सकते हैं। महंगे और हानिकारक केमिकल्स के बजाय यह Eco-Friendly Forensic Powder अपराध की जांच में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Festival Trains: रायपुर-दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, एक और ट्रेन की सुविधा बढ़ी, जानें शेड्यूल

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Forensic Powder Chench Bhaji Research Chhattisgarh Girls Innovation Forensic Science India Crime Investigation Tools Eco Friendly Forensic Material फॉरेंसिक पाउडर छत्तीसगढ़ इनोवेशन अपराध जांच तकनीक मृणाल विदानी ओजल भारद्वाज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें