Advertisment

Chenab Rail Bridge: मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, जानिए क्या है खासियत

Chenab Rail Bridge: मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, जानिए क्या है खासियत Chenab Rail Bridge: The world's highest railway bridge will be ready by March, know what is special

author-image
Bansal Digital Desk
Chenab Rail Bridge: मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, जानिए क्या है खासियत

नई दिल्ली। उंचे-उंचे पुल बनाने के मामले में चीन का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन अब इस मामले में भी भारत चीन को पीछे छोड़ने जा रहा है। इस वक्त भारत दुनिया का सबसे उंचा रेलवे पुल बना रहा है। जो मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कौरी इलाके में चिनाब नदी पर बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा पुल भारत के लिए एक और मील का पत्थर साबित होगा। आइए जानते हैं इस पुल की खासियत क्या है

Advertisment

पुल के तैयार होती ही घाटी रेलवे से जुड़ जाएगी

बतादें कि कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी KRCL, उधमपुर- श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत 111 किलोमीटर लंबे चुनौतीपूर्ण मार्ग पर चिनाब पुल का निर्माण किया जा रहा है। जब यह पुल पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा तो यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा।

17 केबल्स पर टिका होगा पूरा ब्रिज

पुल का निर्माण चिनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर किया जा रहा है। यानी एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ज्यादा इसकी उंचाई है। इसे रियासी जिले बक्कल और कौड़ी के बीच में बनाया जा रहा है। पुल की कुल लंबाई 1.3 किमी है। ब्रिज की सबसे खास बात यह है कि पुरा पुल 17 केबल्स पर टिका होगा। ब्रिज में दो ट्रैक होंगे। एक की चौड़ाई 14 मीटर होगी। साथ ही इससे लगा एक 1.2 मीटर चौड़ा रास्ता भी होगा। जिसके सहारे लोग एक छोर से दूसरी छोर तक आ-जा सकेंगे।

ब्रिज पर विस्फोट का भी नहीं होगा असर

वहीं इस पुल को बनाने में करीब 1200 करोड़ रूपये का खर्च आया है। जिसे बनाने में डीआरडीओ समेत देश के 15 बड़े संस्थान कोंकण रेलवे को मदद कर रहे हैं। घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए इस ब्रिज को ब्लास्ट लोड टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। इससे ब्रिज पर किसी विस्फोट और प्रेशर का कोई असर नहीं होगा।

Advertisment

ब्रिज की खासियत

इस प्रोजेक्ट की नींव 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय ने रखी थी। तब से ही यहां सालना 5 हजार वर्कर काम कर रहे हैं। पुल को 2019 में ही बनकर तैयार हो जाना था। लेकिन किसी ना किसी वजह से इसमे देरी होते गई और अब बस कुछ ही दिनों में यह पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा। इस ब्रिज की कई खासियते हैं। जैसे ब्रिज 266 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवा का भी सामना कर सकता है। साथ ही यह पुल ऑनलाइन मॉनीटरिंग एंड वार्निंग सिस्टम से लैस होगा। गौरतलब है कि ब्रिज को बनाने में 29 हजार मीट्रिक टन इस्पात का इस्तेमाल किया गया है।

Image source- @PiyushGoyal

hindi news Bansal News news in hindi Kashmir कश्मीर Piyush Goyal पीयूष गोयल Jammu and Kashmir Chenab Bridge Chenab Rail Bridge Chenab River Eiffel Tower Railway Bridge Railway Bridge in Kashmir Steel Arch एफिल टॉवर कश्मीर में रेलवे ब्रिज चिनाब नदी चेनाब ब्रिज रेलवे ब्रिज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें