Advertisment

Chehre Movie: फिल्म के प्रचार के लिए अमिताभ ने पांच कविताओं के वीडियो किए जारी, यहां देखें..

सिनेमाघरों Chehre Movie में पिछले सप्ताह प्रदर्शित अपनी फिल्म ‘चेहरे’ के प्रचार के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘चेहरे’ शीर्षक वाली कविताएं....

author-image
Bansal News
Puneeth Rajkumar: बिग बी ने एक्टर को दी श्रद्धांजलि, कहा- दुख शब्दों में नहीं कर सकता बयां

नई दिल्ली। सिनेमाघरों Chehre Movie में पिछले सप्ताह प्रदर्शित अपनी फिल्म ‘चेहरे’ के प्रचार के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘चेहरे’ शीर्षक वाली कविताएं पढ़ी हैं जो पांच वीडियो की श्रृंखला में आई हैं। अमिताभ ने इन वीडियो में विकास बंसल की किताब ‘चेहरे’ की कविताओं को अपनी आवाज दी है। यह किताब 70 कविताओं का संकलन है।

Advertisment

विद्युत चालित कैब सेवा ‘प्रकृति’ के Chehre Movie सह-संस्थापक और निदेशक बंसल की ये कविताएं बताती हैं कि कैसे विभिन्न परिस्थितियों में हमारे अलग-अलग ‘चेहरे’ सामने आते हैं। बच्चन ने इस किताब की पांच कविताओं को चुना और इसके वीडियो इंटरनेट पर ‘चेहरे पॉइम’ हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहे हैं।

Advertisment

हाल ही में उन्होंने एक ब्लॉग में बंसल Chehre Movie की तारीफ में लिखा था, ‘‘विकास की रचना के शब्द फिल्म के किरदारों से तालमेल रखते हों या नहीं, लेकिन उनका खास वज़ूद है... दरअसल फिल्म की कहानी या पटकथा से विकास अवगत नहीं थे फिर भी सही भावना पेश करना बड़ी उपलब्धि है..।’’ बंसल ने कहा, “ये कविताएं विभिन्न चेहरों को समर्पित हैं जो इंसान असली भावनाओं को छिपाने के लिए बनाते हैं। स्वयं बच्चन साहब ने कविता पाठ कर मेरा मान बढ़ाया है।’’

Bansal News rhea chakraborty Amitabh bachchan Annu Kapoor Chehre emraan hashmi Raghubir Yadav chehre cast chehre movie Chehre movie review chehre release date Chehre Review Chehre review rating Chehre songs Chehre story Dhritiman Chatterjee Krystle D'Souza Siddhanth Kapoor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें