MP NEWS: मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अब 6 चीतों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से चीतों को कही और शिफ्ट करने की बाते कही जा रही थी लेकिन इसी बीच केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को सारे अटकलों पर विराम देते हुए कहा कि चीते कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें… Andhra Pradesh: जब रोड पर पड़ी बीयर की बोतलें चुराने के लिए उमड़ी भीड़, जानिए मामला
बता दें कि केंद्रीय मंत्री वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां चल रहे प्रोजेक्ट चीता को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद केंद्रीय वन मंत्री ने मीडिया से बातचीत की।
केंद्रीय वन मंत्री ने कहा, ‘देश में सबसे पहले कूनो में चीता प्रोजेक्ट शुरू किया गया। प्रथम चरण में इस प्रोजेक्ट का संतोषजनक रिजल्ट मिलने तक यहीं इसे डेवलप किया जाएगा। इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दूसरी जगह दूसरे चरण में यह प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।’
Visited Kuno National Park today to take stock of how our cheetahs are faring.
The government remains committed to ensuring the success of Project Cheetah and the well-being of the animals we have reintroduced into India’s wild. pic.twitter.com/sMrvRnh0Zr
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) June 6, 2023
प्रोजेक्ट चीता को बनाया जाएगा सफल
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। प्रोजेक्ट यहां शुरू हुआ है तो सबसे पहले इसे सफल यहीं बनाया जाएगा।’ केंद्रीय वन मंत्री के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि चीते अभी मध्यप्रदेश में रहने वाले है।
अब तक 6 चीतों की मौत
बता दें कि 17 सितंबर 2022 को नामिबिया से 8 चीते कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस के मौके पर सभी 8 चीतों को बाड़े में छोड़ा था। वहीं, इसके बाद 18 फरवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। अब तक 3 शावकों सहित 6 चीतों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें… Damoh School Hijab: दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिन्दू बच्चों को पढ़ाई जाती थी नमाज, कलेक्टर की भूमिका भी संदिग्ध