/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kuno-Cheetahs-Spotted.webp)
Kuno Cheetahs Spotted
हाइलाइट्स
- कूनो से निकलकर मुरैना पहुंचे 5 चीते
- जौरा के पगारा बांध के पास कैमरे में कैद
- वन विभाग ने लोगों को किया सतर्क
Kuno Cheetahs Spotted: मध्यप्रदेश (श्योपुर) के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर पांच चीते मुरैना की सीमा में पहुंच गए। रविवार, 16 जून को पगारा डैम के पास ये चीते रोड पार करते दिखाई दिए। इस दौरान लोगों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। अब वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
चीतों को पगारा डैम के पास देखा गया
वन अधिकारियों के मुताबिक, इन चीतों को अफ्रीकी चीतों के घर कूनो नेशनल पार्क से लगभग 50 किलोमीटर दूर जौरा क्षेत्र में पगारा डैम के पास देखा गया। इन चीतों को सुबह करीब 6.45 बजे खुले में देखकर कुछ स्थानीय लोग घबरा गए, वहीं अन्य युवकों ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।
[caption id="attachment_839690" align="alignnone" width="861"]
कूनो नेशनल पार्क के चीते मुरैना के पगारा डैम के पास से रोड पार करते हुए।[/caption]
वन अधिकारियों ने चीतों को देखे जाने के वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की।
डिप्टी रेंजर ने कहा- चीतों पर रखी जा रही है नजर
डिप्टी रेंजर विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि ये चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) से कैलारस होते हुए मुरैना के जौरा क्षेत्र पहुंचे थे। विलुप्त होने के सात दशकों के बाद भारत में इस प्रजाति को पुनर्जीवित करने के प्रयासों के तहत कई चीतों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में स्थानांतरित किया गया था।
जीपीएस से चीतों के पगारा डैम के पास होने का पता चला
उन्होंने कहा कि रविवार को जीपीएस कॉलर की मदद से पता चला कि चीते जौरा वन क्षेत्र के पगारा बांध कोठी इलाके में हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग का एक दल मौके पर पहुंचा और उसने चीतों को बांध के पास एक ऊंचे हिस्से पर बैठे हुए पाया और उन पर 'चीता मित्र' (प्रशिक्षित स्थानीय स्वयंसेवक) नजर रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP Overbridge Collapse: शिवपुरी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा, 6 मजदूर घायल, PWD ने दी यह सफाई
ट्रैकिंग टीमें चीतों पर रखे हैं नजर
डिप्टी रेंजर ने कहा, ' चीते कूनो से कैलारस होते हुए जौरा क्षेत्र में पहुंचे थे। बाद में उन्हें देवगढ़ के पास खोखा पुरा गांव की ओर जाते हुए देखा गया, जहां जंगल और ट्रैकिंग टीमें उनके पीछे चल रही थीं।” कूनो नेशनल पार्क के मंडलीय वन अधिकारी आर तिरुकुरल ने बताया कि वन टीमें चीतों पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, अब सिर्फ मोस्ट VIP को मिलेगी नंदी हॉल में एंट्री
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahakal-Mandir-Darshan-System-Change-750x466.webp)
Mahakal Mandir Darshan System Change: उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir ) में ग्रीष्म अवकाश और शनिवार-रविवार की छुट्टियों के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने रविवार को नंदी हॉल में आम भक्तों की एंट्री बंद कर दी है। अब सिर्फ मोस्ट वीआईपी को ही नंदी हॉल में दर्शन की अनुमति दी जा रही है, जबकि सामान्य श्रद्धालुओं को गणेश मंडपम के सामने से दर्शन कराए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें