Advertisment

MP News: कूनो नेशनल पार्क में फिर से खुले जंगल में दौड़ेंगे चीते, एक साल से बंद हैं, जानें कब होंगे आजाद

MP News: कूनो नेशनल पार्क में फिर से खुले जंगल में दौड़ेंगे चीते, एक साल से बंद हैं, जानें कब होंगे आजाद, एक साल पहले भारत आए थे चीते

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क (Sheopur Kuno National Park) से बड़ी खबर सामने आई है। बीते एक साल से बाड़े में बंद चीते फिर आजाद होंगे और जंगल में दौड़ेंगे। बताते हैं चीतों को जंगल में छोड़ने के लिए मानसून की विदाई का इंतजार किया जा रहा है।

Advertisment

कूनो नेशनल पार्क में 25 चीते

कूनो नेशनल पार्क (MP News)के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि 25 चीतों में 13 वयस्क और 12 शावक हैं। चीतों की लगातार मौत के बाद एक साल पहले प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया था। जिसके बाद चीते बाड़े में बंद कर दिए गए थे।

मानसून के बाद छोड़ा जाएगा जंगल में

अब एक बार फिर चातों को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश का सीजन खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। मानसून के बाद चीतों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा के अनुसार चीते अलग-अलग चरणों में बाड़े से छोड़े जाएंगे। मादा चीतों और शावकों को दिसंबर के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 17 शावक पैदा हुए। पांच शावकों की मौत हो चुकी है और 12 जीवित (MP News) हैं।

चीता प्रोजेक्ट क्या है?

चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) के तहत भारत में चीतों को लाने का सिलसिला शुरू हुआ था। 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा था। एक बार फिर फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से चीते भारत लाए (MP News) गए।

Advertisment

विदेश से लाए गए कई चीतों की हो चुकी मौत

भारत आने के बाद 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया। विदेश से लाए गए चीतों में कई की मौत हो चुकी है। कई शावकों ने भी दम तोड़ (MP News) दिया। अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 25 चीते बचे हैं।

ये भी पढ़ें: कांजी हाउस नहीं अब खुलेंगी गौशालाएं: गौपालकों से सरकार खरीदेगी दूध, 10 गाय पालने वालों का मिलेगा अनुदान

बाड़े में बंद सभी चीते फीट

चीतों में से 13 वयस्क और 12 शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। प्रबंधन चीतों के स्वास्थ्य पर लगातार निगाह रखी जा रही है। सीसीएफ ने बताया है कि कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में बंद 25 चीतों का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक (MP News) है।

Advertisment
MP news एमपी न्यूज Sheopur श्योपुर cheetah Kuno National Park cheetah project चीता कूनो नेशनल पार्क kuno national park news sheopur kuno national park Cheetah project in India चीता प्रोजेक्ट भारत में चीता प्रोजेक्ट कूनो नेशनल पार्क न्यूज श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें