श्योपुर। Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर ओबान चीता फरार हो गया है। उसे पार्वती बड़ौदा गांव के पास नदी के कनारे बैठा देखा गया है। पुलिस और फारेस्ट टीम चीता को रेस्क्यू करने के लिए ट्रैकिंग टीम उसके पीछे लगी हुई है, लेकिन ओबान टीम को चकमा देकर फरार हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क से निकालकर इस गांव में घुसा चीता,लोकेशन ट्रेस करने में जुटी टीम
अब रेस्क्यू टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद दोबारा चीता के भागने ले आसपास के गाव वाले फिर दहशत में आ गए हैं। हालांकि, विजयपुर के पार्वती बड़ौदा गांव में नदी के पास चीता को बैठे देखे जाने की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने उसे फिर पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गई है। गले पर लगी हुई कॉलर आईडी के जरिए चीते पर नजर रखी जा रही है।
दूसरी बार भागा ओबान चीता
जानकारी के मुताबिक श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से भागे इस चीते को दोपहर करीब 3.30 बजे चीता पार्वती-बड़ौदा गांव के खेतों में देखा गया। वन विभाग की टीम को जैसे ही जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचकर चीते को वापस कूनो ले जाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Korba King Cobra : किंग कोबरा को फन फैलाए देखे ग्रामीणों ने लगा दी दौड़, फिर हुआ यह
यहां बता दें कि कुनो से ओबान चीता लगातार दूसरी बार जंगल के बफर जोन भागा है। इससे पहले शनिवार-रविवार की रात भाग चुका था, जिसे झार बड़ौदा गांव से पकड़ा गया था। अब फिर सोमवार 3 मार्च के दिन यह चीता पार्वती बड़ौदा नदी के पास बैठा देखा गया। बता दें कि 16 मार्च भी यह चीता जंगल से बाहर निकल गया था।
ट्रैकिंग टीम के लिए दे रहा चकमा
कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक ओबान चीता के बार-बार जंगल से बाहर निकलने के चलते ग्रामीणों के लिए सचेत रहने के लिए कहा गया है। बताया गया है कि यह चीता ट्रैकिंग टीम के लिए चकमा देकर फरार हो जाता है। टीम द्वारा उसकी लोकेशन को ट्रेस करके पकड़ रही है।