/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Cheetah-news.jpg)
भोपाल। नामीबिया से चीतों को लाने के लिए भारतीय स्पेशल प्लेन नमीबिया की धरती पर पहुंच चुका है। इस स्पेशल विमान में लाए जाने वाले चीते पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। प्रोजेक्ट से जुड़ी चीता कंजर्वेशन फंड एजेंसी के मुताबिक आठ चीतों में तीन नर चीते हैं। इनमें दो की उम्र साढ़े पांच साल की है, जबकि एक साढ़े चार साल का है।
चीते की खूबसूरत पेटिंग बनाई
[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-15-at-7.02.49-PM.mp4"][/video]
आपको बता दें की भारत की धरती पर करीब सात दशक बाद चीतों को फिर बसाया जा रहा है। चीतों को लाने के लिए नामीबिया पहुंचे स्पेशल विमान पर चीते की खूबसूरत पेटिंग बनाई गई है। चीतों को लेकर यह कार्गो विमान पहले जयपुर आएगा फिर हेलीकॉप्टर से उसी दिन मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) लाया जाएगा।
भारत के उच्चायोग ने किया ट्वीट
https://twitter.com/IndiainNamibia/status/1570150251096592384
इसे लेकर नामीबिया में भारत के उच्चायोग ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि बाघ की भूमि में सद्भावना राजदूतों को ले जाने के लिए बहादुर की भूमि में एक विशेष पक्षी दूत आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस 17 सितंबर पर श्योपुर के कराहल आ रहे हैं। यहां वह नामीबिया के चीतों को कुनो नेशनल पार्क के क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे। साथ ही अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से मिलेंगे।
यह है वह विशेष विमान
चीतों को भारत लाने वाला विशेष विमान बी 747 जंबो जेट है। जो 16 सितंबर को नामीबिया से भारत निकलेगा। शनिवार 17 सितंबर की सुबह विमान जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। बोइंग 747 पैसेंजर जंबो जेट को पिंजरों को आसानी से रखे जाने वाले बदलाव किए गए हैं। उड़ान के दौरान पशु चिकित्सक चीतों और उनके पिंजरों पर नजर रख सकेंगे। यह विमान 16 घंटे तक बिना रुके उड़ान भर सकता है।
https://bansalnews.com/aai-recruitment-2022-airports-authority-of-india-gul/
https://bansalnews.com/ib-recruitment-2022-two-days-rest-in-documents-with-hurry-apply-gul/
https://bansalnews.com/uttarakhand-news-ex-cm-k-behind-laden-wild-elephant-rock-mounted-saved-lives-view-video-gul/
https://bansalnews.com/mp-news-null-connection-for-300-rupee-for-sword-carrying-woman-gul/
https://bansalnews.com/ujjain-weather-news-shipra-shore-many-temples-in-water-view-photo-gul/
https://bansalnews.com/girl-rape-case-guilty-driver-came-and-school-management-at-will-hard-action-gul/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें